दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर बहुत ही विवादित ट्वीट किया है. 1984 में हुए सिखों के कत्ल-ए-आम के संदर्भ में ट्वीट करते हुए बग्गा ने राजीव गांधी को 'फादर ऑफ मॉब लिंचर' करार दिया है.
#StatueOfMobLyncher https://t.co/dMVfKTGM51
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 3, 2018
बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि फादर ऑफ मॉब लिंचर राजीव गांधी आज जिंदा नहीं है लेकिन जितने सिखों के कत्ल उन्होंने किए हैं, एक फांसी पर लटकता हुआ स्टैच्यू तो राजीव गांधी का भी बनता है. इसी ट्वीट को शेयर करते हुए बग्गा ने लिखा है, स्टैच्यू ऑफ मॉब लिंचर.
बग्गा का ट्वीट उस समय आया है जब शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के इंसाफ की मांग को लेकर दिल्ली में मार्च निकाला. मार्च गुरुद्वारा प्रतापगंज से शुरू हुआ था और संसद मार्ग थाने के बाहर जाकर खत्म हुआ. इस मार्च का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने किया.
इससे पहले कांग्रेस सोशल मीडिया सेल प्रमुख दिव्या स्पंदना उर्फ रम्या ने भी पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. दिव्या स्पंदना का ट्वीट पीएम मोदी द्वारा सरदार पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण के बाद आया था. दिव्या स्पंदना का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और लोग उनकी आलोचना भी कर रहे थे.
Is that bird dropping? pic.twitter.com/63xPuvfvW3
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) November 1, 2018
रम्या ने पीएम मोदी की एक फोटो ट्वीट की थी. फोटो में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण के बाद की है और पीएम मोदी सरदार पटेल के पैरों के पास खड़े नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के साथ रम्या ने जो कैप्शन लिखा था विवाद उसी को लेकर हुआ. रम्या ने लिखा, Is that bird dropping? उनके इस कैप्शन से साफ जाहिर होता है कि उन्होंने चिड़िया की बीट की तरफ इशारा किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.