दिल्ली में सीलिंग से आम आदमी और व्यापारी वर्ग की परेशानियां साफ नजर आ रही है. सीलिंग का मुद्दा ऐसा है जिसे लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस हमेशा एक दूसरे की आलोचना करते रहे हैं. इन सबके बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक सीलबंद घर का ताला तोड़ रहे हैं. यह घर मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी का है. वीडियो सामने आने के बाद से ही दिल्ली की राजनीति फिलहाल गरमा गई है. सीलिंग के मुद्दे को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
#WATCH: Delhi BJP President Manoj Tiwari break sealed lock of a house in Gokalpur area of Delhi. He says 'If there are 1000 houses there then why was only one sealed? I oppose this pick and choose system so I broke the sealed lock.' (16.09.2018) pic.twitter.com/hMn6YlP3aG
— ANI (@ANI) September 17, 2018
घर का ताला तोड़ने वाले वीडियो पर मनोज तिवारी का कहना है कि अगर उस इलाके में 1000 घर हैं तो एक घर सील्ड क्यों रहेगा. मैं 'पिक एंड चूज' सिस्टम के खिलाफ हूं इसलिए मैंने ताला तोड़ दिया. मनोज तिवारी ने दावा किया कि 'पिक एंड चूज' यानी कुछ खास घरों या दुकानों को सील करना या तोड़फोड़ करने की नीति गलत है और अब बीजेपी इस नीति के तहत हो रही सीलिंग तोड़फोड़ के खिलाफ आवाज उठाएगी. मनोज तिवारी ने कहा कि पहले कांग्रेस और अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों को सिलिंग के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं. इलाके में इतने सारे घर हैं तो फिर एक घर में ताला कैसे लग सकता है.
Congress then & A Kejriwal now misled people in the name of converting unauthorised into authorised. A house, in unauthorised colony, had been sealed. If there are 1000 houses there why was only one sealed? I oppose this pick & choose system: Manoj Tiwari, Delhi BJP Chief (16.09) pic.twitter.com/8ylYRLhOX9
— ANI (@ANI) September 17, 2018
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने इस वीडियो को दिल्ली के बीजेपी शासित नगर निगमों से जोड़ दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद अब सीलिंग ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘ये खुद ही जाकर ताला तोड़ देते हैं. इन्हें क्या लगता है कि लोग बेवकूफ हैं? नोटबंदी, जीएसटी और अब सीलिंग करके बीजेपी ने पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया है.’
ये ख़ुद ही सुबह सीलिंग करते हैं और ख़ुद ही शाम को जाकर ताला तोड़ देते हैं। इन्हें क्या लगता है कि लोग बेवक़ूफ़ हैं?
नोटबंदी, GST और अब सीलिंग करके भाजपा ने पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया। https://t.co/1re8Ckbu3b
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 16, 2018
आम आदमी पार्टी सीलिंग का मुद्दा जोर-शोर से उठाए हुए है. वहीं इस मुद्दे पर ‘न्याययुद्ध’ अभियान चला रही कांग्रेस ने प्रभावित लोगों को बचाने में विफल रहने पर मनोज तिवारी समेत बीजेपी सांसदों के इस्तीफे की मांग की है. आपको बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने से दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी के दिशा निर्देश पर बड़े पैमाने पर लगातार सीलिंग चल रही है. ऐसे में किसी मकान की सील तोड़ना सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का मामला बन सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.