दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही बीजेपी नेशनल काउंसिल की बैठक का आज यानी शनिवार का दूसरा दिन है. आने वाले लोकसभा चुनाव पर मंथन के लिए यह सम्मेलन हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में हिस्सा लेने रामलीला मैदान के मंच पर पहुंच चुके हैं. दोपहर साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री यहां देश भर से जुटे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. लोकसभा चुनाव से पहले देश भर से जुटे लगभग 12 हजार कार्यकर्ताओं के साथ इस बैठक को चुनावी तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इससे पहले सम्मेलन के पहले दिन शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को उच्च जातियों (सवर्ण) के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने और जीएसटी में राहत प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और उनका विशेष आभार जताया.
शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव की तुलना पानीपत की लड़ाई से की. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में हमारी हार होती है तो यह पानीपत की लड़ाई में मराठाओं की हार की तरह होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव का परिणाम देश के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. यह विचारधाराओं की लड़ाई है.
बीजेपी अध्यक्ष ने अपने भाषण में विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन की संभावनाओं को भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास फिलहाल नेतृत्व की कमी है. सभी विपक्षी पार्टियां अगर एक साथ आ रही हैं तो उसका एक कारण उनका अपना निजी हित और स्वार्थ हैं.
सम्मेलन में अपने संबोधन में उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी पार्टी (बीजेपी) के रुख को स्पष्ट किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 12, 2019
पीएम मोदी ने कहा, 'संगठन के संस्कार से अगर हम तपे नहीं होते तो दूसरों की मीठी मीठी बातों से हम फिसल चुके होते. पार्टी परंपराओं को अपने जीवन में ढालकर, अनुशासन और लाखों कार्यकर्ताओं के तप व त्याग से आज हम यहां पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ ने सीबीआई के प्रवेश को रोक दिया है. उन्होंने क्या गलत किया है कि उन्हें डर लग रहा है? आज वे सीबीआई को स्वीकार नहीं करते हैं, कल वे किसी अन्य संस्थान को स्वीकार नहीं करेंगे. सेना, पुलिस, एससी, ईसी, सीएजी सभी गलत हैं, केवल वे ही सही हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो आपके घर का पैसा चोरी करके अपने परिवार में बांटे? क्या आप चाहते हैं कि वो पड़ोसियों को आपके घर के अंदर की बात बताए? जैसे आप अपने घर का सेवक तय करते हैं वैसे ही तय कीजिए की देश को कैसा प्रधानसेवक चाहिए.
जमानत पर बाहर घुमनें वाले इन नेताओं को न कानून पर विश्वास है, न सत्य पर भरोसा है, और न ही इनको संस्थानों पर विश्वास है. इनको राजशाही पर भरोसा है, लेकिन हम लोकशाही को मनाने वाले लोग हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या हम राष्ट्र को उनके भरोसे छोड़ सकते हैं? उन्होंने कहा, 'आज उन्हें सीबीआई स्वीकार नहीं है, कल कोई दूसरी संस्था स्वीकार नहीं होगी. आर्मी, पुलिस, सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमीशन, सीएजी, सब गलत हैं, लेकिन एकमात्र वही सही हैं.
2007 में कांग्रेस के एक मंत्री ने कहा कि मोदी कुछ महीनों के भीतर ही जेल भेज दिए जाएंगे. अमित भाई को तो उन्होंने जेल में डाल भी दिया था. लेकिन हमने सीबीआई को गुजरात में प्रवेश करने से रोकने के लिए कानून नहीं बनाया क्योंकि हमें कानून पर भरोसा था. ये लोग एजेंसियों पर आरोप लगा रहे हैं क्योंकि वे डरे हुए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और उसका नामदार परिवार सिस्टम को कैसे तोड़ता है उसका ये उदाहरण है कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य नेता जमानत पर बाहर हैं. इस केस से पता चलता है कि कांग्रेस के नेता जनता का जमीन व धन भी हड़प लेते हैं.
कांग्रेस अपने कानूनों के जरिए अयोध्या मामले में बाधा डालने की कोशिश कर रही है, कांग्रेस झूठे आरोपों का इस्तेमाल कर CJI पर महाभियोग चलाने के लिए तैयार थी, कांग्रेस की कैसी मानसिकता है.
अयोध्या विषय में कांग्रेस अपने वकीलों के माध्यम से न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नहीं चाहती की अयोध्या विषय का हल आए. कांग्रेस का ये रवैया किसी को भूलना नहीं चाहिए: पीएम मोदी
वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि रक्षा सौदों में दलाली खाई जा सके, हम मजबूत सरकार चाहते हैं जिससे देश की सेना की हर जरूरत को पूरा कर सकें. वो मजबूर सरकार चाहते है ताकि किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाला कर सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं जिससे देश का किसान सशक्त बनें: पीएम मोदी
पिछले साढ़े 4 साल में बीजेपी के नेतृत्व में जिस तरह हमारी सरकारें चली है, उससे जनमानस में यह भाव स्थापित हुआ है कि देश को ऊंचाई पर अगर कोई दल ले जा सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है: पीएम मोदी
पिछले साढ़े 4 साल में बीजेपी के नेतृत्व में जिस तरह हमारी सरकारें चली है, उससे जनमानस में यह भाव स्थापित हुआ है कि देश को ऊंचाई पर अगर कोई दल ले जा सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है: पीएम मोदी
पिछले साढ़े 4 साल में बीजेपी के नेतृत्व में जिस तरह हमारी सरकारें चली है, उससे जनमानस में यह भाव स्थापित हुआ है कि देश को ऊंचाई पर अगर कोई दल ले जा सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है: पीएम मोदी
पिछले साढ़े 4 साल में बीजेपी के नेतृत्व में जिस तरह हमारी सरकारें चली है, उससे जनमानस में यह भाव स्थापित हुआ है कि देश को ऊंचाई पर अगर कोई दल ले जा सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है: पीएम मोदी
हमसे पहले की सरकार का जो कार्यकाल था, उसने देश को बहुत अंधेरे में धकेल दिया था. अगर मैं कहूं कि भारत ने 2004 से 2014 के महत्वपूर्ण 10 साल, घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में गंवा दिए, तो गलत नहीं होगा. 21वीं सदी की शुरूआत में यह 10 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण थे: पीएम मोदी
पिछली सरकार में घोटाले भरे पड़े थे, हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है: पीएम मोदी
केंद्र में बीजेपी की सरकार है और देश के 16 राज्यों में हम या तो सरकार चला रहे हैं या सरकार के सहयोगी हैं. इसमें आप सभी का सहयोग मूल्यवान है: पीएम मोदी
यह राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक है जो अटल जी के बिना हो रही है. वो आज जहां से भी हमें देख रहे होंगे, उन्हें अपने बच्चों की इस ऊर्जा औ राष्ट्र के प्रति समर्पण को देखकर संतोष हो रहा होगा: पीएम मोदी
कभी 2 कमरों से चलने वाली पार्टी, 2 सांसदों वाली पार्टी आज इस विशाल स्वरूप में अपना राष्ट्रीय अधिवेशन कर रही है जो अपने आप में अद्भुत और अविस्मरणीय है: पीएम मोदी
अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में देश भर से जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं को भाषण दे रहे हैं
अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में देश भर से जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं को भाषण दे रहे हैं
अभी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण जैसे तीनों नासूर भारतीय राजनीति में कांग्रेस का योगदान हैं. 2014 के बाद से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम देश को इन तीनों नासूरों से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़े हैं