दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी का नाम भारत रत्न से वापस लेने के लिए प्रस्ताव पारित किए जाने के लेकर हो रहे विवाद के बीच अब दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने सफाई दी है.
उन्होंने कहा है कि जो प्रस्ताव पारित हुआ है, उसमें ओरिजिनल टेक्स्ट में राजीव गांधी का नाम नहीं था. उन्होंने कहा कि आप नेता जरनैल सिंह ने जो भी कहा था, वो असेंबली में पास नहीं हुआ था.
Delhi Assembly Speaker Ram Niwas Goel on reports of Assembly passing a Resolution demanding to revoke Bharat Ratna to former PM Rajiv Gandhi: The word "Rajiv Gandhi" was not a part of the original text placed before the House. Whatever AAP's Jarnail Singh said was not passed. pic.twitter.com/vR3oeyuKd7
— ANI (@ANI) December 24, 2018
इसके पहले गोयल ने अलका लांबा के दावे को आधारहीन करार देते हुए कहा कि विधानसभा में पेश मूल प्रस्ताव में राजीव गांधी के नाम का जिक्र नहीं था और विधायक सोमनाथ भारती ने भावनों में बहकर हाथ से इसे लिखा था.
शनिवार को आप विधायक जरनैल सिंह ने प्रस्ताव में पहले से राजीव गांधी का नाम लिखे होने की बात का खंडन किया. उन्होंने कहा कि मूल प्रस्ताव में राजीव गांधी का नाम नहीं था, मैंने उसमें उनका नाम जोड़ दिया था.
दरअसल शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में 1984 सिख विरोधी दंगों पर चर्चा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया गया था. इस दौरान अलका लांबा ने स्पष्ट कहा कि प्रस्ताव में राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने की बात पहले से छपी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.