live
S M L

दिल्ली असेंबली स्पीकर ने कहा- ओरिजिनल टेक्स्ट में नहीं था राजीव गांधी का नाम

राजीव गांधी का नाम भारत रत्न से वापस लेने के लिए प्रस्ताव पारित किए जाने के विवाद के बीच अब दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने सफाई दी है

Updated On: Dec 24, 2018 03:02 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली असेंबली स्पीकर ने कहा- ओरिजिनल टेक्स्ट में नहीं था राजीव गांधी का नाम

दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी का नाम भारत रत्न से वापस लेने के लिए प्रस्ताव पारित किए जाने के लेकर हो रहे विवाद के बीच अब दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने सफाई दी है.

उन्होंने कहा है कि जो प्रस्ताव पारित हुआ है, उसमें ओरिजिनल टेक्स्ट में राजीव गांधी का नाम नहीं था. उन्होंने कहा कि आप नेता जरनैल सिंह ने जो भी कहा था, वो असेंबली में पास नहीं हुआ था.

इसके पहले गोयल ने अलका लांबा के दावे को आधारहीन करार देते हुए कहा कि विधानसभा में पेश मूल प्रस्ताव में राजीव गांधी के नाम का जिक्र नहीं था और विधायक सोमनाथ भारती ने भावनों में बहकर हाथ से इसे लिखा था.

शनिवार को आप विधायक जरनैल सिंह ने प्रस्ताव में पहले से राजीव गांधी का नाम लिखे होने की बात का खंडन किया. उन्होंने कहा कि मूल प्रस्ताव में राजीव गांधी का नाम नहीं था, मैंने उसमें उनका नाम जोड़ दिया था.

दरअसल शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में 1984 सिख विरोधी दंगों पर चर्चा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया गया था. इस दौरान अलका लांबा ने स्पष्ट कहा कि प्रस्ताव में राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने की बात पहले से छपी थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi