मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए 12 राजनीतिक युवा संगठन सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे. 'देश बचाओ-युवा बचाओ' के नाम से होने वाला ये विरोध प्रदर्शन युवा कांग्रेस के नेतृत्व में किया जाएगा.
जिनके राज में रुपया रसातल में, पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर,महंगाई जेब लूट रही, शेयर बाजार में सुनामी, भ्रष्टाचार PMO तक है, टैक्स का आतंक, नोटबंदी की मार से घायल व्यापार, किसान परेशान,आम आदमी बेहाल है नही चाहिए ऐसी मोदी सरकार
चलो दिल्ली 8 अक्टूबर देश बचाओ युवा बचाओ रैली में pic.twitter.com/k1ZLvivpVX— Youth Congress (@IYC) October 7, 2018
दरअसल कुछ समय पहले कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, आरजेडी जैसी कई पार्टियों के युवा संगठनों ने यूनाइटेड यूथ फ्रंट बनाने की घोषणा की थी. अब इसी युवा फ्रंट के नेता और कार्यकर्ता पहली बार सोमवार को सड़क पर उतरेंगे.
युवा कांग्रेस ने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, गुजरात के पटेल नेता हार्दिक पटेल, पश्चिम यूपी के युवा दलित नेता चंद्रशेखर आजाद जैसे कई युवा नेताओं से प्रदर्शन में शामिल होन की अपील की थी लेकिन ये सभी नेता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
क्या होगा मुद्दा?
जानकारी के मुताबिक 12 राजनीतिक युवा संगठन बेरोजगारी, एएससी परीक्षा में गड़बड़ी, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, महंगाई और राफेल सौदे में घो जैसे मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेंगे. विरोध प्रदर्शन युवा संगठन मंडी हाउस से लेकर जतंर मंतर तक मार्च निकालेंगे. इस दौरान सभी मु्द्दों को लेकर अलग-अलग तरह की झांकियां निकाली जाएंगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोगों के पोस्टर लगाए जाएंगे. वहीं किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी झांकी तैयार की गई है.
जानकारी के मुताबिक इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेता भाषण भी दे सकते हैं. दरअसल पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस इस प्रदर्शन को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का बड़ा मौका भी मान रही है. यही कारण है कि इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.