live
S M L

राफेल पर राहुल का वारः कहा साफ दिख रही है गड़बड़ी

राहुल ने कहा कि ये साफ है कि मामले में गड़बड़ी हुई है. संसद में जब पीएम को इसपर जवाब देना चाहिए तो वह लंबा भाषण देकर निकल लिए

Updated On: Feb 08, 2018 07:16 PM IST

FP Staff

0
राफेल पर राहुल का वारः कहा साफ दिख रही है गड़बड़ी

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है. गुरूवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने खुद कहा था कि राफेल विमानों की लागत के बारे में बताया जाएगा. लेकिन अब वह कह रही है कि यह एक स्टेट सीक्रेट है. अब इसके बारे में बताया नहीं जाएगा. उनका कौन सा बयान सही है?

राहुल ने कहा कि ये साफ है कि मामले में गड़बड़ी हुई है. संसद में जब पीएम को इसपर जवाब देना चाहिए तो वह लंबा भाषण देकर निकल लिए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम से तीन सवाल पूछे थे. पहला राफेल की कीमत, दूसरा एएएल से सौदा निरस्त कर किसी दूसरे व्यापारी को क्यों दिया गया? तीसरा क्या उन्होंने इस सौदे के बारे में संसद की रक्षा कमेटी को बताया गया था? लेकिन इन तीनों सवालों का जवाब देने के बजाए वह लंबा भाषण देकर निकल लिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi