live
S M L

भागलपुर रैली में लालू की टिप्पणी के खिलाफ मानहानि का केस दायर

शिकायतकर्ता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई दशकों से जानते हैं. लालू ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनको बदनाम करने का किया है

Updated On: Oct 31, 2017 07:33 PM IST

Bhasha

0
भागलपुर रैली में लालू की टिप्पणी के खिलाफ मानहानि का केस दायर

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव नई मुसीबत में घिरते दिख रहे हैं. बिहार के भागलपुर के रहने वाले उदयकांत मिश्र ने पटना की एक अदालत में लालू के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

पूर्व शिक्षाविद् और वर्तमान में आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्य उदयकांत मिश्र ने पटना व्यवहार न्यायालय में आरोप लगाया है कि लालू ने पिछले महीने भागलपुर में एक रैली के दौरान यह सवाल उठाया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी वहां जाते हैं तो सर्किट हाउस में न ठहर कर उनके (उदयकांत मिश्र) घर ही क्यों ठहरते हैं.

शिकायतकर्ता ने कहा कि वह नीतीश कुमार को कई दशकों से जानते हैं और ऐसी टिप्पणी करके उनको बदनाम किया गया है. उनका नाम बेवजह करोड़ों रुपए के सृजन महाघोटाले में घसीटने की कोशिश की गई है.

अदालत द्वारा उदयकांत मिश्र के परिवाद पत्र पर बुधवार को सुनवाई किए जाने की संभावना है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi