आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले के पांच मामलों में से तीसरे मामले में फैसला आने जा रहा है. रांची की विशेष सीबीआई अदालत 24 जनवरी को इसपर अपना फैसला सुनाएगी. दो मामलों में लालू को पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है.
मामला 1990 के दशक में चाइबासा ट्रेजरी से कथित तौर पर 35.62 करोड़ रुपए फर्जी तरीके से निकालने से जुड़ा है. उस वक्त लालू अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे.
सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार विशेष न्यायाधीश एस. एस. प्रसाद ने फैसला सुनाने के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की. मामले में दलीलें पूरी हो चुकी हैं.
रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं आरजेडी प्रमुख
देवघर ट्रेजरी से अवैध तरीके से पैसा निकालने से जुड़े चारा घोटाले के दूसरे में मामले में लालू को पिछले महीने दोषी करार दिया गया था और वह बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.
लालू यादव को 3.5 साल की सजा सुनाई थी, साथ ही 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू समेत 8 दोषियों को 3.5 साल की सजा सुनाई थी. वहीं 6 अन्य दोषियों को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर लालू यादव को 6 महीने अतिरिक्त सजा होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.