live
S M L

स्वाती मालीवाल का मोदी को खतः जा रही हूं अनशन पर, पीड़िताओं को न्याय दीजिए

उन्होंने लिखा, 'जब तक आप देश की बेटी बचाने के सही उपाय देश के सामने नहीं रखेंगे मैं पूर्ण अनशन पर रहूंगी

Updated On: Apr 12, 2018 06:46 PM IST

FP Staff

0
स्वाती मालीवाल का मोदी को खतः जा रही हूं अनशन पर, पीड़िताओं को न्याय दीजिए

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल अनशन पर बैठने जा रही है. वह उन्नाव, कठुआ सहित अन्य बलात्कार पीड़िताओं के इंसाफ की मांग करते हुए अनशन करने जा रही है. इस संबंध में उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर न्याय की मांग की है. पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि जब तक बलात्कारियों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान नहीं हो जाता, वह अनशन से नहीं उठेंगी.

स्वाती ने अपने पत्र में लिखा है कि 'यह सुनिश्चित करें कि यूपी के आरोपी विधायक की गिरफ्तारी हो, पीड़ित लड़की और उसके परिवार की सुरक्षा तय हो, कठुआ की आठ साल की मृत रेप पीड़ित के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को सख्त सजा दिलाई जाए.'

उन्होंने लिखा, 'जब तक आप देश की बेटी बचाने के सही उपाय देश के सामने नहीं रखेंगे मैं पूर्ण अनशन पर रहूंगी.'

स्वाती ने लिखा कि 'आप हम सबके पीएम हैं. जब विपक्ष के खिलाफ एक दिन के उपवास पर बैठेंगे, तो इन बलात्कार पीड़िताओं के बारे में भी सोचें. आप अपना काम निष्ठा से करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इनके बारे में भी सोचेंगे.'

कहीं आरोपी को बचाने के लिए प्रदर्शन तो कहीं गिरफ्तारी तक नहीं 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिखा 'देश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध चरम पर हैं. दिल्ली में एक 8 महीने की बच्ची के साथ बर्बरता से बलात्कार किया गया. कठुआ जम्मू में तो हैवानियत की हदें पार कर दी गईं और यह शर्मनाक है कि आरोपी को बचाने के लिए स्थानीय नेता और बार एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया.'

उन्होंने लिखा 'उन्नाव में एक नाबालिग के पिताजी का पुलिस और नेताओं ने मिलकर कस्टडी में सिर्फ इसलिए कत्ल किया क्योंकि उन्होंने स्थानीय बाहुबली विधायक द्वारा अपनी बेटी के रेप के खिलाफ आवाज उठाई.'

स्वाति ने लिखा है कि 'दिल्ली महिला आयोग पिछले ढाई साल से आपसे गुहार लगा रहा है कि देश में ऐसा सिस्टम बनाएं कि जो भी छोटी बच्चियों से बलात्कार करे उसे छह महीने में फांसी की सजा दी जाए.'

पत्र के अंत में लिखा है कि 'मैं आशा करती हूं कि आप अपनी बेटी की तपस्या जाया नहीं होने देंगे. आपकी बेटी- स्वाति मालिवाल.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi