रविवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि दलित समुदाय के सदस्यों को देशभर में सभी हनुमान मंदिरों को अपने अधीन ले लेना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वहां (हनुमान मंदिरों में) दलितों को पुजारियों के रूप में भी नियुक्त किया जाना चाहिए. भीम सेना के प्रमुख का यह बयान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद आया है.
मंगलवार को राजस्थान के अलवर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'हनुमान एक वनवासी, वंचित और दलित थे.' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'बजरंग बली ने सभी भारतीय समुदायों को उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक एकजुट करने के लिए काम किया.'
योगी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रशेखर ने कहा, 'दलितों को देश में सभी हनुमान मंदिरों को अपने अधीन कर लेना चाहिए और वहां दलितों को पुजारियों के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए.' वहीं राजस्थान में एक दक्षिण पंथी समूह ने योगी आदित्यनाथ को कानूनी नोटिस भेजा है. जिसमें उन्होंने भगवान हनुमान को दलित कहने के लिए माफी मांगने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह, अनुसूचित जनजातियों के राष्ट्रीय आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष नंद कुमार साईं ने दावा किया था कि भगवान हनुमान एक आदिवासी थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.