live
S M L

केरल के पहले दलित पुजारी को चाकू मार कर घायल किया

केरल में विचारधारा के नाम पर हिंसा का ये एक और मामला है

Updated On: Sep 27, 2017 01:09 PM IST

FP Staff

0
केरल के पहले दलित पुजारी को चाकू मार कर घायल किया

धर्म और विचारधारा के नाम पर हिंसा का एक और मामला दक्षिण भारत से आया है. बुधवार सुबह केरल में दलित पुजारी बीजू नारायण पर उनके घर के सामने चाकू से हमला किया गया है. बीजू की हालत फिलहाल स्थिर है. ये धार्मिक कारणों से किसी दलित पर हमला करने का इस साल का दूसरा मामला है.

पटेल लंबी के रहने वाले बीजू ने केरल के त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड से चारों वेदों का अध्ययन किया है. ऐसा करके पुजारी बनने वाले वो पहले दलित हैं. स्थानीय खबरों की मानें तो इसके बाद से वो कई रूढ़िवादी हिंदुत्व से जुड़े संगठनों के निशाने पर थे. उन्हें इससे पहले धमकियां भी मिल चुकी थीं. फिलहाल बीजू ठीक हैं.

विचारधारा के चलते हिंसा केरल में बढ़ती जा रही है. पिछले 17 सालों में वहां 172 से ज्यादा राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. इनमें बीजेपी आरएसएस के 65 सीपीआई (एम) के 85 कांग्रेस और आईयूएमल के 11 कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi