live
S M L

बीजेपी की हार होगी, गुजरात में सत्ता परिवर्तन होगा: जिग्नेश मेवाणी

जिग्नेश ने एग्जिट पोल द्वारा गुजरात में बीजेपी की बहुमत से सरकार बनने की भविष्यवाणी को बकवास करार दिया है

Updated On: Dec 17, 2017 11:56 AM IST

FP Staff

0
बीजेपी की हार होगी, गुजरात में सत्ता परिवर्तन होगा: जिग्नेश मेवाणी

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अभी 24 घंटे का समय बाकी है. लेकिन इसको लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है.

एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी पर दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने निशाना साधा है. जिग्नेश ने एग्जिट पोल को बकवास करार दिया है. जिग्नेश ने कहा कि नतीजों में बीजेपी की हार होगी और गुजरात में सत्ता परिवर्तन होगा.

जिग्नेश मेवाणी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर वडगाम क्षेत्र से चुनाव लड़ा है. हालांकि उन्हें कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था. चुनाव आयोग के आदेश पर आज यानी रविवार को वडगाम विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर दोबारा से वोटिंग कराई जा रही है.

गुजरात विधानसभा चुनाव की 182 सीटों के लिए मतदान 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में कराया गया है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. सोमवार को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi