कासगंज हिंसा पर राजनीति जारी है. बीजेपी, एसपी के बाद अब कांग्रेस भी इसमें कूद पड़ी है. गुजरात के दलित नेता और वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी ने कासगंज की घटना पर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'बस दो चार अफवाहें उड़ा दो, यहां जब चाहे दंगा करा दो, रोटी-वोटी लोग भूल जायेंगे, बस मंदिर-मस्जिद मुद्दा उठा दो.'
बस दो चार अफवाहें उड़ा दो, यहाँ जब चाहे दंगा करा दो, रोटी-वोटी लोग भूल जायेंगे, बस मंदिर-मस्जिद मुद्दा उठा दो। #Kasganj#YogiAdityanath_दंगाई
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) January 27, 2018
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने अरविंद केजरीवाल को भी निशाना बना लिया. यूजर्स ने केजरीवाल से पूछा कि दादरी का रास्ता तो उनको याद था, कासगंज कब जा रहे हैं?
On my way to Dadri to meet Ikhlak's family
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 3, 2015
चंदन गुप्ता जी के वहां कब जा रहे हो क्या वो इंसान नहीं थे
— Shivam Jaiswal (@shivamjsl5364) January 28, 2018
सर जी चंदन का घर भी आपकी दिल्ली के नज़दीक ही ह। कब जा रहे है ? या इसलिए नहीं जा रहे की वो आपके विशेष समुदाय का नहीं है क्यूँ के वो एक देशभक्त हिंदू था।
— Jayant Dadhich (@jayantnjayant) January 28, 2018
साल 2015 में यूपी के दादरी में सांप्रदायिक हिंसा में अखलाक अहमद की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद केजरीवाल उसके परिजनों से मिलने घर गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी.
26 जनवरी को सांप्रदायिक हिंसा में हुई थी चंदन गुप्ता की मौत
बीते 26 जनवरी को यूपी के कासगंज जिले में तिंरगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में विवाद के बाद झड़प हो गई थी. जिसके बाद दोनों समुदायों के लोग आमने सामने हो गए. इस दौरान जमकर पथराव और आगजनी की गई. हालात बेकाबू होते देख जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था. इस घटना में घायल युवक चंदन गुप्ता (22 साल) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
गणतंत्र दिवस के मौके पर इलाके में तिंरगा यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान एक पक्ष के लोग नारेबाजी करने लगे. जब दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया, तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव और आगजनी हुई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.