शुक्रवार को तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने जवाहर लाल नेहरु पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांग ली. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दलाई लामा ने कहा- मेरे बयान ने विवाद हो गया है. अगर मैंने कुछ गलत कहा है तो मैं मांफी मांगता हूं. ये माफी दलाई लामा ने अपने उस बयान पर मांगी जिसमें उन्होंने कहा था, 'महात्मा गांधी जी जिन्ना को प्रधान मंत्री बनाने के लिए इच्छुक थे लेकिन पंडित नेहरू ने इनकार कर दिया था.'
My statement has created controversy, if I said something wrong I apologise: Dalai Lama on his statement, "Mahatma Gandhi ji was very much willing to give Prime Ministership to Jinnah but Pandit Nehru refused." pic.twitter.com/jjIEmc280E
— ANI (@ANI) August 10, 2018
इसके पहले इसी हफ्ते की शुरुआत में दलाई लामा ने कहा था कि महात्मा गांधी चाहते थे कि मोहम्मद अली जिन्ना देश के शीर्ष पद पर बैठें, लेकिन पहला प्रधानमंत्री बनने के लिए जवाहरलाल नेहरू ने ‘आत्म केंद्रित रवैया’ अपनाया. दलाई ने ये भी दावा किया था कि यदि महात्मा गांधी की जिन्ना को पहला प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा को अमल में लाया गया होता तो भारत का बंटवारा नहीं होता.
गोवा में एक सेमिनार में बोल रहे थे लामा:
गोवा प्रबंध संस्थान के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 83 वर्षीय दलाई लामा ने यह बात कही थी.
सही निर्णय लेने संबंधी एक छात्र के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा था, 'मेरा मानना है कि सामंती व्यवस्था के बजाय प्रजातांत्रिक प्रणाली बहुत अच्छी होती है. सामंती व्यवस्था में कुछ लोगों के हाथों में निर्णय लेने की शक्ति होती है, जो बहुत खतरनाक होता है.'
उन्होंने कहा, 'अब भारत की तरफ देखें. मुझे लगता है कि महात्मा गांधी जिन्ना को प्रधानमंत्री का पद देने के बेहद इच्छुक थे. लेकिन पंडित नेहरू ने इसे स्वीकार नहीं किया.'
उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि स्वयं को प्रधानमंत्री के रूप में देखना पंडित नेहरू का आत्म केंद्रित रवैया था....यदि महात्मा गांधी की सोच को स्वीकारा गया होता तो भारत और पाकिस्तान एक होते.'
उन्होंने कहा था, 'मैं पंडित नेहरू को बहुत अच्छी तरह जानता हूं, वह बेहद अनुभवी और बुद्धिमान व्यक्ति थे, लेकिन कभी-कभी गलतियां हो जाती हैं.'
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
फिल्म मेकर्स ने अपनी मांग पूरी करने के लिए उनकी मां से भी संपर्क किया था
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है