live
S M L

केरलः सीपीआई(एम) के पोस्टर पर किम जोंग उन, बीजेपी ने बोला हमला

पोस्टर के सामने आने के बाद सीपीआई (एम) के शीर्ष नेतृत्व ने इससे पल्ला झाड़ लिया है और स्थानीय नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार बताया है

Updated On: Dec 17, 2017 06:09 PM IST

FP Staff

0
केरलः सीपीआई(एम) के पोस्टर पर किम जोंग उन, बीजेपी ने बोला हमला

केरल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट)- सीपीआई(एम) ने पोस्टर लगाए हैं जिसमें उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तस्वीर भी है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद बीजेपी ने सीपीआई(एम) पर हमला बोला है.

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पोस्टर को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने किम जोंग उन की तस्वीर लगे पोस्टर को ट्वीट किया और लिखा कि किम जोंग उन को केरल में सीपीआई (एम) के पोस्टर में जगह दी गई है. कोई आश्चर्य नहीं कि केरल को अपने विरोधियों को मारने की भूमि बना दिया गया है. उम्मीद करता हूं कि लेफ्ट अपने अगले एजेंडे के तहत आरएसएस और बीजेपी कार्यालयों पर मिसाइल से हमला करने का योजना नहीं बना रही है.

संबित पात्रा द्वारा किए गए इस ट्वीट में केरल में हो रही राजनीतिक हत्याओं की ओर इशारा किया है. इन हत्याओं में कई आरएसएस के कार्यकर्ता मारे गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर कोरिया के तानाशाह द्वारा लगातार की जा रही मिसाइल टेस्टिंग से लेफ्ट पर निशाना साधा है.

बताया जा रहा है कि इस पोस्टर के सामने आने के बाद सीपीआई (एम) के शीर्ष नेतृत्व ने इससे पल्ला झाड़ लिया है और स्थानीय नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार बताया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi