live
S M L

केरल के मंत्री ने कहा ‘श्वेत क्रांति योजना के लिए खतरा हैं गौरक्षक’

गोरक्षकों की कथित मौजूदगी के कारण सड़क मार्ग से परिवहन करना मुश्किल भरा हो सकता है

Updated On: Sep 24, 2017 07:23 PM IST

Bhasha

0
केरल के मंत्री ने कहा ‘श्वेत क्रांति योजना के लिए खतरा हैं गौरक्षक’

केरल के पशुपालन मंत्री का कहना है कि राज्य में दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना के लिए गौरक्षक खतरा हैं. गुजरात से 200 गिर गायों को लाने की योजना पर केरल ने फिलहाल रोक लगा दी है.

उन्होंने आशंका जताई कि ‘गौरक्षकों’ की कथित मौजूदगी के कारण सड़क मार्ग से परिवहन करना मुश्किल भरा हो सकता है.

राज्य के वन, पशुपालन और उद्यान मंत्री के. राजू ने कहा कि केरल ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गिर नस्ल की दुधारू गायों को खरीदने की योजना बनाई थी. न केवल गुजरात से, बल्कि अन्य राज्यों से गाय खरीदने की योजना गौरक्षा के नाम पर भीड़ के संभावित खतरे के कारण प्रभावित हुई है.

लेकिन गिर गायों को खरीदने की योजना लेकिन छोड़ी नहीं है, इस पर सक्रियता से विचार हो रहा है. हमने केवल परिवहन के जोखिम को देखते हुए रोक लगा दी है. संभावित खतरों से निपटने के उपाय किए जाएंगे.

केरल में लेफ्ट पार्टी की सरकार है. के. राजू कोल्लाम जिले के पुनालुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi