live
S M L

11 साल पहले योगी के खिलाफ पेश की थी मॉर्फड डीवीडी, अदालत का FIR दर्ज करने का आदेश

गोरखपुर की स्थानीय अदालत ने कथित भड़काऊ भाषणों की मॉर्फड डीवीडी के आधार पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है

Updated On: Dec 14, 2018 05:03 PM IST

Bhasha

0
11 साल पहले योगी के खिलाफ पेश की थी मॉर्फड डीवीडी, अदालत का FIR दर्ज करने का आदेश

गोरखपुर की स्थानीय अदालत ने कथित भड़काऊ भाषणों की मॉर्फड डीवीडी के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले व्यक्ति परवेज परवाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नुसरत खान ने गुरुवार को परवेज परवाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. परवेज ने 2007 के एक मामले में मॉर्फड डीवीडी पेश कर तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ, वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, तत्कालीन मेयर अंजू चौधरी, पूर्व विधानपरिषद सदस्य डॉक्टर वाईडी सिंह और विधायक डॉक्टर राधा मोहन अग्रवाल के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और गोरखपुर में सांप्रदायिक दंगा फैलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.

याचिकाकर्ता डॉक्टर वाईडी सिंह ने कहा कि परवेज परवाज की ओर से प्रस्तुत डीवीडी मॉर्फड है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हो गई है. सिंह के वकील अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि अदालत के आदेश पर मुख्यमंत्री सहित पांच लोगों के खिलाफ 2008 में कैंट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.

2014 में हुआ स्पष्ट, डीवीडी के साथ हुई थी छेड़छाड़

जांच के बाद मामला सीबी सीआईडी को सुपुर्द कर दिया गया था. जांच के दौरान परवेज परवाज ने सुबूत के तौर पर एक डीवीडी पेश की थी, जिसमें भड़काऊ भाषण होने की बात कही गई थी. जांचकर्ताओं ने डीवीडी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजी थी. वहां 2014 में जांच में स्पष्ट हुआ कि डीवीडी के साथ छेड़छाड़ की गई है.

वकील शुक्ला ने बताया कि प्रयोगशाला की रिपोर्ट के बाद सीबी सीआईडी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी. उसे परवेज ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया. अब स्थानीय अदालत ने परवेज के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

परवेज इस साल 26 सितंबर से सामूहिक बलात्कार के एक मामले में गोरखपुर जेल में बंद है. कैंट थाना प्रभारी ने शुक्रवार को कहा कि जैसे ही अदालत का आदेश मिलेगा परवेज के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi