live
S M L

हिंदू-मुस्लिम कपल को आखिरकार मिला पासपोर्ट, पढ़ें क्या था पूरा मामला

वहीं पासपोर्ट ऑफिसर ने लगाए गए सारे आरोप को किया खारिज

Updated On: Jun 21, 2018 01:57 PM IST

FP Staff

0
हिंदू-मुस्लिम कपल को आखिरकार मिला पासपोर्ट, पढ़ें क्या था पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिस पासपोर्ट ऑफिसर पर आरोप लगाया गया था कि उसने एक कपल के पासपोर्ट के नवनीकरण कराने की अर्जी इसलिए खारिज कर दी थी, क्योंकि वह दो अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते थे. उस पासपोर्ट अफसर ने अब अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है.

निकाहनामे और पासपोर्ट में थे दो अलग-अलग नाम

विकास मिश्रा नाम के इस ऑफिसर ने लगाए गए सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने कपल में से एक हिन्दू महिला, तनवी सेठ को अपना नाम बदलने के लिए कहा था, क्योंकि उनके निकाहनामा में उनका नाम तनवी के जगह 'शादिया अनस' था.

उन्होंने कहा कि तनवी ने मेरी बात नहीं मानी. चूंकि प्रक्रिया के तहत हमें यह सुनिश्चित करना पड़ता है कि पासपोर्ट लेने वाला शख्स अपना नाम बदलकर तो पासपोर्ट नहीं ले रहा, इसलिए मैंने पूछताछ की और एपीओ ऑफिस जाने की सलाह दी. मेरी खुद इंटर कास्ट शादी हुई है, भला मुझे उनके अलग-अलग धर्म से जुड़े होने पर क्या दिक्कत होगी.

हिन्दू-मुस्लिम होने के कारण की थी पासपोर्ट की अर्जी खारिज

बता दें कि पासपोर्ट ऑफिसर ने कथित रूप से हिंदू-मुस्लिम कपल की एप्लीकेशन खारिज करने से पहले उन्हें 'शर्मिंदा' भी किया था. अफसर ने तनवी के पति को अपना धर्म बदलकर हिंदू बनने की नसीहत भी दे डाली थी. तनवी सेठ हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखती हैं जब कि उनके पति मोहम्मद अनस मुस्लिम समुदाय से हैं. दोनों की शादी मुस्लिम परंपरा के तहत हुई थी.

अपने साथ हुई इस घटना के बाद दंपत्ति ने केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और पीएमओ को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी और मामले में दखलअंदाजी की मांग की थी.विदेस मंत्रालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया.जिसके बाद पासपोर्ट ऑफिसर का तबादला कर दिया गया है.

जारी किया गया पासपोर्ट

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने कहा कि दंपत्ति को पासपोर्ट जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi