live
S M L

PM मोदी को मिले अवॉर्ड पर राहुल ने कसा तंज- इतना प्रसिद्ध अवॉर्ड है कि इसकी कोई जूरी नहीं

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया और भारत रत्न के मुद्दे पर निशाना साधा

Updated On: Jan 15, 2019 06:39 PM IST

FP Staff

0
PM मोदी को मिले अवॉर्ड पर राहुल ने कसा तंज- इतना प्रसिद्ध अवॉर्ड है कि इसकी कोई जूरी नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बाकी विपक्ष के नेताओं ने मंगलवार को पीएम मोदी को बधाई दी. दरअसल पीएम मोदी को वर्ल्ड फेमस कोटलर प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड मिला है.

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं पीएम मोदी को वर्ल्ड फेमस कोटलर प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड जीतने पर बधाई देता हूं. असल में यह बहुत प्रसिद्ध है, इसमें कोई जूरी नहीं होती. इससे पहले यह कभी नहीं दिया गया और यह अलीगढ़ की एक अनसुनी कंपनी द्वारा समर्थित है. इस इवेंट के पार्टनर पतंजलि और रिपब्लिक टीवी हैं.'

राहुल गांधी के इस ट्वीट को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी रीट्वीट किया और लिखा परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अद्वितीय अनोखा, अनूठा और अद्‌भुत अवॉर्ड मिलने पर कोटि-कोटि बधाई.

लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी ने भी इस मुद्दे पर तंज कसते हुए पीएम को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'मैं पीएम मोदी को दुनिया का पहला और बहुत गोपनीय अवार्ड जीतने पर बधाई देता हूं. कोई और इसे नहीं जीत सकता था.'

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि अमीर..एक ऐसे व्यक्ति जिनके शानदार परिवार ने खुद को ही 'भारत रत्न' प्रदान करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका रवाना

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: शिवसेना की नाराजगी के बावजूद 2019 के लिए गठबंधन के दरवाजे खुले रखना चाहती है बीजेपी?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi