live
S M L

केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, कहा- कोई हिंदू लड़की को छुएगा, उसका हाथ नहीं बचेगा

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमें अपने समाज की प्राथमिकताओं के बारे में फिर से विचार करना होगा, हमें जाति के बारे में नहीं सोचना चाहिए

Updated On: Jan 27, 2019 07:29 PM IST

FP Editors

0
केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, कहा- कोई हिंदू लड़की को छुएगा, उसका हाथ नहीं बचेगा

आगामी चुनावों में अब ज्याद समय नहीं बचा है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं इन तैयारियों के बीच राजनेता विवादित बयानबाजी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जो कोई भी किसी हिंदू लड़की को छूने की कोशिश करेगा उसका हाथ नहीं बचेगा.

कोडगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमें अपने समाज की प्राथमिकताओं के बारे में फिर से विचार करना होगा. हमें जाति के बारे में नहीं सोचना चाहिए. अगर हिंदू लड़की को कोई हाथ लगाने की कोशिश करता है, तो उसका हाथ नहीं बचना चाहिए.'

हेगड़े सत्तारूढ़ पार्टी के पहले ऐसे नेता नहीं हैं जिन्होंने चुनावी समर में विवादित बयानबाजी की हो. उनसे पहले शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी अपने बयान के जरिए विवाद खड़ा कर चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि उनके पास कोई नेता नहीं है इसलिए वह चॉकलेटी चेहरे ला रहे हैं. उनका इशारा प्रियंका गांधी की तरफ था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi