live
S M L

कमलनाथ पर पुलिसकर्मी ने तान दी बंदूक, छिंदवाड़ा एयरपोर्ट की घटना

छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया कि दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है

Updated On: Dec 16, 2017 05:44 PM IST

FP Staff

0
कमलनाथ पर पुलिसकर्मी ने तान दी बंदूक, छिंदवाड़ा एयरपोर्ट की घटना

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कमलनाथ शुक्रवार को उस वक्त सकते में आ गए जब एक पुलिसकर्मी ने उनके ऊपर बंदूक तान दी. घटना छिंदवाड़ा में इमली खेड़ा हवाईपट्टी पर हुई. उस वक्त वो दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे थे.

छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया कि दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कमलनाथ का दिल्ली वापसी का कार्यक्रम था जिसमें पर्याप्त सुरक्षा लगाई गई थी.

वहां सुरक्षा में तैनात एक गार्ड रत्नेश पवार ने कमलनाथ की तरफ बंदूक उठा दी. उस वक्त कांग्रेस नेता प्लेन में बैठ रहे थे.

मौके पर तैनात अन्य पुलिस कर्मियों ने उस सिपाही को धक्का देकर वहां से हटाया. इसे कांग्रेस के सांसद कमलनाथ की सुरक्षा में चूक का मामला बताया जा रहा है.

सोनी ने बताया कि 'प्लेन के उड़ने के बाद मैंने स्वयं उससे पूछताछ की जिसमें उसने घटना से इनकार करते हुए कहा मुझे कुछ याद नहीं है. उसका मेडिकल जांच करवाया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मी अनुकंपा के आधार पर पुलिस विभाग में है. कई थानों में काम कर चुका है. फिलहाल वो पुलिस लाइन में पदस्थापित था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi