live
S M L

राफेल डील पर 100 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस

25 अगस्त से देश के 100 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार के इस सौदे के खिलाफ कांग्रेस अपना विरोध दर्ज कराएगी

Updated On: Aug 23, 2018 10:13 AM IST

FP Staff

0
राफेल डील पर 100 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस

2019 आम चुनाव से पहले कांग्रेस राफेल डील के खिलाफ मुहिम तेज करने वाली है. 25 अगस्त से देश के 100 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार के इस सौदे के बारे में अपनी बात रखेगी. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.

लड़ाकू विमान के इस सौदे में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए बुधवार को कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया और कहा कि वह इस मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतरेगी.

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘हम जेपीसी से पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच के लिए दबाव बनाएंगे.’ उन्होंने कहा कि पार्टी इस घोटाले को बेनकाब करने के लिए पूरे देश में आंदोलन चलाएगी.

उन्होंने दावा किया कि इस सौदे से सरकारी खजाने को 41,205 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा क्योंकि यूपीए सरकार के समय 526.10 करोड़ रुपए प्रति राफेल की तुलना में एनडीए सरकार में 1670.70 करोड़ रुपए प्रति राफेल की दर से 36 राफेल की खरीदारी की गई.

उन्होंने कहा, ‘36 विमानों की खरीद पर 18,940 करोड़ रुपए का खर्च आता लेकिन यह रकम बढ़कर बढ़कर 60,145 करोड़ रुपए हो गई.’

(इनपुट भाषा से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi