live
S M L

नोटबंदी की आड़ में धंधा कर रही है बीजेपी: कांग्रेस

सुरजेवाला ने कहा कि थाने में बीजेपी नेता अशोक मोंगा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से चिट्ठी लेकर पहुंचे थे.

Updated On: Dec 29, 2016 01:30 PM IST

FP Staff

0
नोटबंदी की आड़ में धंधा कर रही है बीजेपी: कांग्रेस

गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी नोटबंदी करके अपना धंधा चला रही है.

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में पकड़े गए 3 करोड़ रुपए बीजेपी के हैं.

सुरजेवाला ने कहा कि थाने में बीजेपी नेता अशोक मोंगा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से चिट्ठी लेकर पहुंचे थे. यह पैसा लखनऊ बीजेपी कार्यालय ले जाया जा रहा था.

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद करीब 500 करोड़ रुपए अमित शाह के खाते में जमा हुए हैं. सरकार अमित शाह के खातों की जांच क्यों नहीं करवा रही है.

उन्होंने यह भी सवाल किया कि पंकजा मुंडे पर लगे आरोपों की जांच करवाने से सरकार क्यों कतरा रही है.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद करीब 20 से 30 फीसदी कालेधन को सफेद किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi