live
S M L

MP: गोहत्या के आरोप में रासुका लगाने पर बोली कांग्रेस- पार्टी बेवजह दखल नहीं देगी

कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में गोहत्या और मवेशियों की तस्करी के आरोप में पांच लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया है

Updated On: Feb 09, 2019 03:28 PM IST

Bhasha

0
MP: गोहत्या के आरोप में रासुका लगाने पर बोली कांग्रेस- पार्टी बेवजह दखल नहीं देगी

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में गोहत्या और मवेशियों की तस्करी के आरोप में पांच लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाए जाने पर कहा कि कानून-व्यवस्था का विषय प्रदेश सरकार का अधिकार क्षेत्र में आता है और पार्टी वहां की सरकार के कामकाज में वह ‘बेवजह दखल’ नहीं देगी.

पार्टी ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार सुनिश्चित करेगी कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी और किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘कानून व्यवस्था एक ऐसा विषय है जिस पर मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक का फैसला होता है. कमलनाथ ने स्पष्ट किया है कि कानून अपना काम करेगा. किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी और किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.’

सूरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी कानून-व्यवस्था को कानून-व्यवस्था के नजरिए से ही देखती है. यह मुद्दा कमलनाथ जी के अधिकार क्षेत्र में आता है जो एक संजीदा और सक्षम नेता हैं. कार्रवाई का फैसला हमें उनके विवेक पर छोड़ देना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘हम बिना वजह राज्य सरकार के मामले में दखल नहीं देंगे. यह कांग्रेस का काम करने का तरीका नहीं है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं हो और कोई दोषी छोड़ा नहीं जाए.’

बता दें कि मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गोवंश की हत्या मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. गोकशी के मामले में पहली बार तीन आरोपियों पर पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका- NSA) के तहत मामला दर्ज किया है. प्रदेश में गोवंश की हत्या को लेकर अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.

पुलिस को खरकली गांव में नदी के किनारे चोरी के गोवंश की कथित हत्या और उसके मांस निकालने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और आरोपियों को हथियार के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में से दो को गोवंश की हत्या के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi