पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस 10 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी दी. बता दें कि पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.
A protest will be called on September 10 against this fuel loot by the Central Govt: Randeep Surjewala,Congress pic.twitter.com/6pyHpuwQ2q
— ANI (@ANI) September 6, 2018
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम दिन प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं. लगातार कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली में पेट्रोल 79.51 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया जबकि डीजल 71.55 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया जो दिल्ली में डीजल का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
आंकड़ों को देखकर साफ है कि पेट्रोल में 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ खास असर नहीं हुआ था. वहीं मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 79.31 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया था जबकि डीजल 71.34 रुपए प्रती लीटर पर पहुंच गया था.
मुंबई के लोगों का तो और भी बुरा हाल है. बात दें कि बीते 16 अगस्त 2018 से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातर बढ़ोतरी हो रही है. 27 अगस्त 2018 को यह सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.