live
S M L

मोदी सरकार में परेशान थे वित्तीय विशेषज्ञ सुब्रमण्यन, इस्तीफा हैरानी की बात नहीं: कांग्रेस

अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि सुब्रमण्यन वित्त मंत्रालय छोड़ रहे हैं, वह पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से अमेरिका लौट रहे हैं

Updated On: Jun 20, 2018 04:49 PM IST

Bhasha

0
मोदी सरकार में परेशान थे वित्तीय विशेषज्ञ सुब्रमण्यन, इस्तीफा हैरानी की बात नहीं: कांग्रेस

वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के पद छोड़ने को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप लगाया कि इस सरकार के ‘व्यापक आर्थिक कुप्रंधन’ के कारण वित्तीय विशेषज्ञ परेशान हैं. इसी के साथ कांग्रेस का कहना है कि हालातों को देखते हुए सुब्रमण्यन का हटना हैरानी की बात नहीं है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी सरकार में व्यापक आर्थिक कुप्रबंधन, ढुलमुल आर्थिक सुधारों और वित्तीय अव्यवस्था के कारण वित्तीय विशेषज्ञ परेशान हैं.' उन्होंने कहा, 'नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से अरविंद पनगढ़िया और रिजर्व बैंक के गर्वनर पद से रघुराम राजन के हटने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन का इस्तीफा हैरानी की बात नहीं है.'

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि सुब्रमण्यन वित्त मंत्रालय छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से सुब्रमण्यन अमेरिका लौट रहे हैं. बता दें कि 16 अक्टूबर 2014 को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार के तौर पर नियुक्त किए गए सुब्रमण्यन का तीन साल का कार्यकाल 2017 में पूरा हो गया था. जिसके बाद उनका कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi