वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के पद छोड़ने को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप लगाया कि इस सरकार के ‘व्यापक आर्थिक कुप्रंधन’ के कारण वित्तीय विशेषज्ञ परेशान हैं. इसी के साथ कांग्रेस का कहना है कि हालातों को देखते हुए सुब्रमण्यन का हटना हैरानी की बात नहीं है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी सरकार में व्यापक आर्थिक कुप्रबंधन, ढुलमुल आर्थिक सुधारों और वित्तीय अव्यवस्था के कारण वित्तीय विशेषज्ञ परेशान हैं.' उन्होंने कहा, 'नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से अरविंद पनगढ़िया और रिजर्व बैंक के गर्वनर पद से रघुराम राजन के हटने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन का इस्तीफा हैरानी की बात नहीं है.'
'Financial Experts' of Modi Govt are completely fed up by its Colossal Economic Mismanagement, Tepid Economic Reforms & Financial Anarchy.
CEA, Arvind Subramanian's resignation after the stepping down of Niti Aayog's Arvind Panagriya & RBI Gov Raghuram Rajan comes as no suprise!— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 20, 2018
मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि सुब्रमण्यन वित्त मंत्रालय छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से सुब्रमण्यन अमेरिका लौट रहे हैं. बता दें कि 16 अक्टूबर 2014 को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार के तौर पर नियुक्त किए गए सुब्रमण्यन का तीन साल का कार्यकाल 2017 में पूरा हो गया था. जिसके बाद उनका कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.