राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधामसभा सीट के लिए हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को आ गए. कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान ने इस सीट से 12,228 मतों से जीत हासिल की है. इसी बीच साफिया खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे लोगों को संबोधित करते हुए चुनाव जीतने के लिए 'साम दाम दंड भेद' को अपनाने और जरूरत पड़ने पर सिर फोड़ने की बात कहती हुई सुनी जा रही हैं.
इसके साथ ही साफिया खान इस वीडियो में कहती हुई सुनी जा रही हैं कि बीजेपी वाले सिर्फ अफवाह फैलाते हैं. हमें इन अफवाहों का जवाब सोशल मीडिया पर देना होगा. उनकी बातों से साफ हो रहा है कि यह वीडियो मतदान से पहले का है. अब नतीजे भी आ गए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब भी वायरल हो रहा है.
साफिया खान को मिले कुल 83,311 वोट
रामगढ़ से जीतने वाली कांग्रेस की साफिया खान को कुल 83,311 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी को कुल 71,083 वोट मिले जबकि तीसरे नंबर पर रहने वाले बीएसपी उम्मीदवार जगत सिंह को कुल 24856 वोट मिले.
पिछले साल पांच राज्यों के साथ ही राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव हुए थे. राज्य की कुल 200 सीटों में से 199 पर 7 दिसंबर को मतदान हुआ था और 11 तारीख को नतीजे आए थे. इस सीट से चुनाव लड़ रहे बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन हो जाने से यहां चुनाव टाल दिया गया था.
11 दिसंबर, 2018 को आए 199 सीटों के चुनाव नतीजों में राजस्थान में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी. रामगढ़ से जीत मिलने के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या अब 100 हो गई है. यहां पर बीएसपी के 6 विधायक हैं, जिनका समर्थन अशोक गहलोत सरकार को प्राप्त है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.