live
S M L

कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर का निलंबन वापस लिया

पिछले साल गुजरात चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मणिशंकर अय्यर ने विवादित बयानबाजी की थी

Updated On: Aug 18, 2018 10:33 PM IST

FP Staff

0
कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर का निलंबन वापस लिया

शनिवार को कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का निलंबन वापस ले लिया है. अय्यर ने 2017 में गुजरात चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयानबाजी की थी. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. वह दिसंबर 2017 से पार्टी से निलंबित थे.

शनिवार को कांग्रेस कमेटी ने बयान जारी कर कहा कि अय्यर के निलंबन को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए. पार्टी की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हवाले से अय्यर की प्राथमिक सदस्या से निलंबन को तत्काल प्रभाव से वापस लेने को कहा है.

मालूम हो कि पिछले साल गुजरात चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मणिशंकर अय्यर ने विवादित बयानबाजी की थी. इसकी निंदा खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने की थी. इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था. इसकी जानकारी पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी थी. सुरजेवाला ने उस समय बीजेपी से सवाल किया था कि क्या वह अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई कर सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi