live
S M L

उत्तराखंड चुनाव: 63 सीटों के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

15 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर होंगे चुनाव

Updated On: Jan 22, 2017 07:27 PM IST

FP Staff

0
उत्तराखंड चुनाव: 63 सीटों के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 63 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सीएम हरीश रावत दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण सीट पर हरीश रावत लड़ेंगे चुनाव.

कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी को टिकट मिला है. मंत्री प्रसाद नैथानी देवप्रयाग से चुनाव लड़ेंगे. हलद्वानी से इंदिरा हृदियेश चुनाव लड़ेंगी. सहसपुर से किशोर उपाध्याय किस्मत आजमाएंगे.

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को चुनाव होंगे. उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही उत्तराखंड कांग्रेस में तूफान मच गया. टिकट कटने से नेताओं के समर्थकों ने कांग्रेस भवन में जमकर हंगामा काटा. इतना ही समर्थकों ने होर्डिंग फाड़ डाले और हरीश रावत और किशोर उपाध्याय के पोस्टर फाड़ डाले.

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए चार बागियों सुरेश चंद जैन, शैलेंद्र रावत और दानसिंह भंडारी को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है. उम्मीदवारों का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में किया गया. बैठक शनिवार रात हुई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi