राफेल जेट सौदे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीजेपी सरकार को क्लीन चिट दिए जाने के फैसले के बाद, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. प्रधान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.
प्रधान ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने भारत के लिए आज एक महान काम किया है. कांग्रेस राफेल सौदे पर अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए सवाल उठा रही थी. इसमें कोई सच्चाई नहीं थी और सुप्रीम कोर्ट ने आज इसे साबित कर दिया. अगर कांग्रेस और उसके अध्यक्ष में जरा भी नैतिकता है, तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.'
वसुंधरा राजे ने भी प्रधान का समर्थन किया:
प्रधान के विचारों से सहमति जताते हुए बीजेपी नेता और पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कांग्रेस पार्टी के झूठों का खुलासा किया है.
राजे ने हिंदी में ट्वीट किया, 'सत्यमेव जयते! राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने कांग्रेस के झूठे दावों की पोल खोल दी है. चुनावी फायदे के लिए उन्होंने ना सिर्फ एक सच्चे नेता को चोर कहा, बल्कि जनता को सरेआम गुमराह भी किया. कांग्रेस के नेताओं में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो तुरंत माफी मांगे.'
सत्यमेव जयते! राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने कांग्रेस के झूठे दावों की पोल खोल दी है। चुनावी फायदे के लिए उन्होंने ना सिर्फ एक सच्चे नेता को चोर कहा, बल्कि जनता को सरेआम गुमराह भी किया। कांग्रेस के नेताओं में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो तुरंत माफी मांगे।#SCNailsRaGaLies
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 14, 2018
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राफेल फाइटर सौदे में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया और कहा कि 'इस प्रक्रिया में संदेह करने का कोई कारण नहीं है.' कोर्ट के इस फैसले ने सरकार को बड़ी जीत प्रदान की और कांग्रेस को झटका दिया.
ये भी पढ़ें:
राफेल डील: सरकार कैग रिपोर्ट पर फैसले में बदलाव की मांग लेकर पहुंची सुप्रीम कोर्ट
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.