राफेल सौदे को लेकर पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर लगातार हमलावर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा सीएम के ऑफिस जाकर उनसे मुलाकात की है. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन फिर भी वे अपने काम में सक्रिय हैं. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की पर्रिकर से यह एक सौजन्य भेंट थी. इस दौरान राहुल ने पर्रिकर का हालचाल जाना.
Goa: Congress President Rahul Gandhi arrives at the Chief Minister's office in Panaji pic.twitter.com/DBsDqukOhO
— ANI (@ANI) January 29, 2019
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले से जुड़े एक टेप को लेकर मनोहर पर्रिकर का नाम लेते हुए जमकर हंगाम किया था. हालांकि पर्रिकर ने कांग्रेस पर तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था.
कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया था. जिसमें गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज होने का दावा किया. ऑडियो में कथित रूप से राणे को कहते हुए सुना जा सकता था कि राफेल की जानकारी पर्रिकर के बेडरूम में बंद है.
Chandrakant Kavlekar, Goa Congress Legislature Party Chief on Rahul Gandhi visiting CM Manohar Parrikar: Rahul ji is on a private trip to Goa. He visited the CM to check on his health. I also requested him to meet our Congress MLAs, he obliged and met all of them. pic.twitter.com/A6lRC5zsLc
— ANI (@ANI) January 29, 2019
मनोहर पर्रिकर से राहुल गांधी की मुलाकात पर गोवा कांग्रेस विधायक दल के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि राहुल जी एक निजी यात्रा पर गोवा आए हुए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी तबीयत के बारे में जाना. कावलेकर ने कहा कि मैंने निवेदन किया था कि वे हमारे सभी विधायकों से भी मिले. उन्होंने इसे स्वीकार किया और सबसे मुलाकात की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.