अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान पीएम मोदी को राहुल गांधी द्वारा गले लगाने की घटना काफी चर्चा में रही थी. इसके बाद कई लोगों ने राहुल गांधी की प्रशंसा भी की और कइयों ने खासकर बीजेपी के नेताओं ने आलोचना भी की. राहुल ने एक बार फिर से अपनी 'जादू की झप्पी' का जिक्र करते हुए कहा कि कि जब वो किसी भी बीजेपी सांसद के पास से गुजरते हैं तो वो सांसद दो कदम पीछे हट जाते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि आप किसी से पूरे मन से लड़ सकते हैं लेकिन उनसे नफरत करना आपकी इच्छा पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि अब मैं जब भी किसी बीजेपी सांसद के पास जाता हूं तो वे ये सोचकर दो कदम पीछे हट जाते हैं कि कहीं मैं उन्हें गले न लगा लूं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी धर्म हमें एक चीज यह सिखाता है कि किसी को आप नफरत से नहीं जीत सकते हैं. हम पीएम और बीजेपी से मुकाबला करेंगे लेकिन उनसे नफरत करने की जरूरत नहीं.
You can fight someone with all your mind but hate is a choice. Now whenever I come across BJP MPs, they take 2 steps back thinking I'll hug them. One thing that religion teaches us is you can't get imprisoned by hatred.We'll take on PM&BJP but we don't need to hate them: R Gandhi pic.twitter.com/KhWdOFD3pL
— ANI (@ANI) July 25, 2018
राहुल गांधी से जब यह पूछा गया कि बीजेपी का दावा है कि राफेल सौदे में एनडीए सरकार ने प्रति एयरक्रॉफ्ट 59 करोड़ रुपए बचाए हैं तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हम इस पर जरूर बात करेंगे लेकिन अभी नहीं. फिलहाल आप इस मुद्दे पर मेरे ट्वीट देखते रहिए.
We will discuss it but not right now. Please look at my tweet: Congress President Rahul Gandhi to ANI on being asked about BJP's claim that NDA government saved Rs 59 Crore per aircraft in Rafale deal pic.twitter.com/aUdz3DCNxa
— ANI (@ANI) July 25, 2018
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं