प्रियंका गांधी आज यानी मंगलवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में अपनी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रियंका गांधी सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अहम भूमिका निभाएंगी.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राहुल ने अन्य मुद्दों के अलावा कांग्रेस में अपनी बहन के रोल पर भी खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का रोल सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे देश में होगा. उन्होंने कहा कि महासचिव होने के नाते प्रियंका गांधी का रोल राष्ट्रीय है, मैंने अभी एक टास्क दिया है, पहला टास्क पूरा होने पर दूसरा टास्क भी दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मेरा मकसद देश के पूर्वी हिस्से में कांग्रेस को बढ़ाना है, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और तमिलनाडु जैसे क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि यह कोई छोटा काम नहीं है, यह एक बड़ा टास्क है.
विदेश से भारत लौटने पर राहुल ने राहुल से की मुलाकात
बता दें कि सोमवार को अमेरिका से भारत लौटने के बाद प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से उनके घर जाकर लंबी मुलाकात की थी. इस दौरान केसी वेणुगोपाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां मौजूद थे.
Sources: Priyanka Gandhi Vadra meets Congress President Rahul Gandhi at his residence in Delhi. KC Venugopal and Jyotiraditya Scindia were also present in the meeting (file pic) pic.twitter.com/SdHaHH5sEZ
— ANI (@ANI) February 4, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछले महीने (जनवरी) प्रियंका को पार्टी का महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाने की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिम यूपी का प्रभार सौंपा था.
बता दें कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में अकेले अपने दम पर लड़ेगी. पार्टी ने ऐसा पिछले महीने समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ चुनावी गठजोड़ नहीं होने के बाद निर्णय लिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.