राफेल सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यानी शनिवार को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों से मुलाकात की.
#WATCH Rahul Gandhi interacts with serving&former HAL employees in Bengaluru https://t.co/Iq4KaKvnzI
— ANI (@ANI) October 13, 2018
यहां उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मोदी सरकार ने आपसे राफेल सौदा छीन लिया है. मैं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कार्मचारियों के साथ खड़ा हूं, क्योंकि मैं उनका दर्द समझता हूं.'
उन्होंने कहा कि वो उन्हें अपनी परेशानी बताएं. मैं यहां आपसे यह सुनने के लिए आया हूं कि इस रणनीतिक संपत्ति को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है. और आप जिन कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, उनका समाधान कैसे हो सकता है
I have come here to listen to you how this strategic asset can be made more effective and the type of difficulties you are facing : Congress President @RahulGandhi #RahulGandhiWithHAL
— Congress (@INCIndia) October 13, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आपने देश के लिए जो काम किया है वो शानदार है. देश की रक्षा करने के लिए भारत एचएएल के कर्मचारियों का आभारी है. राहुल ने कहा कि उनके लिए एचएएल मात्र एक कंपनी नहीं है. यह एक संस्था है.
HAL, for me, is not just a company. It is an institution. When we got our independence, India built strategic assets to enter aerospace sectors. The work you have done is tremendous & the country owes a huge debt to you: Congress President @RahulGandhi #RahulGandhiWithHAL
— Congress (@INCIndia) October 13, 2018
राहुल ने एचएएल के कर्मचारियों से कहा, 'जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि दुनिया में केवल भारत और चीन ही ऐसे देश हैं जो हमारा मुकाबला कर सकते हैं, उन्होंने आप लोगों (एचएएल) के कामों को देखकर कहा था. एचएएल देश का एक महत्वपूर्ण संस्था है.'
When Mr. Obama says there are only 2 countries that challenge USA are India and China, you(HAL) are an important part of it: Congress President @RahulGandhi #RahulGandhiWithHAL
— Congress (@INCIndia) October 13, 2018
राफेल डील को लेकर कांग्रेस के क्या हैं आरोप?
राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार के खिलाफ काफी हमलावर तेवर अपना रखे हैं. कांग्रेस का दावा है कि यूपीए सरकार ने फ्रांस के साथ जिस राफेल लड़ाकू विमान की डील की थी, उसे मोदी सरकार 3 गुना कीमत में खरीद रही है. कांग्रेस का आरोप है कि नई डील में किसी भी तरह की तकनीक ट्रांसफर की बात नहीं हुई है.
राहुल गांधी लगातार अपने भाषणों और संबोधनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर राफेल मामले में देश से झूठ बोलने और सौदे में भारी भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.