वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर राफेल विमान सौदे को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर इसे लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. जेटली ने दावा किया कि फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा 2007 की तुलना में बेहतर शर्तों पर किया गया है.
अपना कामकाज दोबारा संभालने के बाद पहली बार दिए इंटरव्यू में जेटली ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि यह साफ है कि वो (कांग्रेस) राफेल डील को लेकर झूठ बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने 2007 के राफेल सौदे को लेकर अपने भाषण में खुद 7 बार अलग-अलग कीमतें बताई हैं.
#WATCH FM Arun Jaitley says, "Every fact that they (Congress) have said on pricing is factually false. Mr Rahul Gandhi himself has given 7 different prices in different speeches with regard to the 2007 Rafale offer." #FMtoANI pic.twitter.com/zqEbAc7xOh
— ANI (@ANI) August 29, 2018
Every fact that they (Congress) have said on pricing is factually false. Mr Rahul Gandhi himself has given 7 different prices in different speeches with regard to the 2007 Rafale offer: FM Arun Jaitley (File pics) #FMtoANI pic.twitter.com/b15l6ZWAY9
— ANI (@ANI) August 29, 2018
जेटली ने कहा, 'राफेल सौदे पर यह आरोप प्राइमरी स्कूल डिबेट की तरह है. मैं कुछ 500 का भुगतान कर रहा था और आपने कुछ 1600 दिए. इस तरह की बहस से पता चलता है कि राहुल में इसे लेकर कितनी कम समझ है.' उन्होंने कहा कि 2015 से 2016 के बीच राफेल की कीमतों को लेकर बातचीत की गई. करेंसी (मुद्रा) बदलाव के साथ एयरक्राफ्ट के दाम में 9 फीसदी की कमी आई. क्या कांग्रेस को इसकी जानकारी है.
This (allegations on Rafale deal) is like a kindergarten or primary school debate, “Well, I was paying 500 something and you’ve paid 1600 something”. That’s the argument being given, it shows how little understanding (Rahul Gandhi) he has: FM Arun Jaitley #FMtoANI (file pics) pic.twitter.com/80TrYecWMx
— ANI (@ANI) August 29, 2018
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को यह याद रखना चाहिए कि वो हर बार देश की जनता को बेवकूफ नहीं बना सकती. यह एक सरकार का दूसरे सरकार के बीच हुआ सौदा है. सरकार द्वारा फ्रांस से खरीदे जाने वाले 36 आधुनिक लड़ाकू विमानों में कोई दूसरी पार्टी शामिल नहीं है.'
Congress must remember that it can’t fool people all the time. This is a government to government arrangement. Offset has nothing to do with this contract. Government will purchase 36 fully-loaded aircrafts from France,no private party involved. Govt role ends: #FMtoANI #Rafale pic.twitter.com/Ge1u9RpiMY
— ANI (@ANI) August 29, 2018
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फ्रांस के साथ किए गए राफेल सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार निशाना बना रहे हैं. राहुल के मुताबिक वर्तमान सरकार राफेल विमानों के लिए यूपीए सरकार में तय कीमत से कहीं अधिक मूल्य चुका रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इस सौदे में बदलाव सिर्फ एक आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.