live
S M L

राहुल गांधी कश्मीरी ब्राह्मण हैं, उनका गोत्र दत्तात्रेय है: पुजारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पुष्कर के सरोवर घाट पर पूजा करवाने वाले एक पुजारी ने दावा किया है कि राहुल का गोत्र दत्तात्रेय है और वह कश्मीर ब्राह्मण हैं

Updated On: Nov 27, 2018 08:34 AM IST

Bhasha

0
राहुल गांधी कश्मीरी ब्राह्मण हैं, उनका गोत्र दत्तात्रेय है: पुजारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पुष्कर के सरोवर घाट पर पूजा करवाने वाले एक पुजारी ने दावा किया है कि राहुल का गोत्र दत्तात्रेय है और वह कश्मीर ब्राह्मण हैं. पुजारी दीनानाथ कौल ने संवाददाताओं को बताया कि उनके पास इस परिवार का पूरा रिकॉर्ड पोथी में दर्ज है. इसमें इस परिवार की वंशावली है. पुजारी के अनुसार, उनके पूर्वजों ने ही मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू व इस परिवार के अन्य सदस्यों को यहां पूजा करवाई थी.

पुजारी ने कहा, 'इनकी गोत्र दत्तात्रेय हैं और वह कश्मीरी ब्राह्मण हैं. मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, मेनका गांधी व सोनिया गांधी ने घाट पर आकर पूजा की इसका रिकॉर्ड (पोथी) हमारे पास है. पुजारी के अनुसार उन्होंने पूजा करने आए राहुल गांधी से उनका नाम व गोत्र पूछा तो उन्होंने दत्तात्रेय गोत्र बताया. दत्तात्रेय कौल होते हैं जो कश्मीरी ब्राह्मण होते हैं.'

पुजारी ने वह दस्तावेज भी दिखाए जिनमें पुष्कर सरोवर में पूजा करने वाले राहुल के पूर्वजों के नाम दर्ज थे. चुनावी यात्रा पर राजस्थान आए राहुल इससे पहले अजमेर दरगाह भी गए और उन्होंने पोकरण, जालोर व जोधपुर में जनसभा की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi