राहुल गांधी ने मुंबई में कांग्रेस के यूथ कार्यकर्ता महासम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आडवाणी को गुरु तो कहते हैं लेकिन कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में उन्होंने उनका सम्मान नहीं किया. मुझे आज आडवाणी जी के लिए बहुत दुख हो रहा है. कांग्रेस उनका (लालकृष्ण आडवाणी) पीएम मोदी से ज्यादा सम्मान करती है.
LK Advani has been the guru of PM Modi, but I have seen in events that PM Modi does not even respect his guru. Today I feel very sad for Advani ji. The Congress party has given him more respect than Modi Ji: Congress President Rahul Gandhi in Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/xJoGAuDq3F
— ANI (@ANI) June 12, 2018
राहुल गांधी ने इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र करते हुए कहा कि हम वाजपेयी जी के खिलाफ लड़े थे लेकिन जब वो बीमार हुए तो मैं इस बात को प्राथमिकता देते हुए, उनसे मिलने गया क्योंकि मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. वाजपेयी जी ने हमारे देश के लिए काम किया है और वो हमारे प्रधानमंत्री रहे हैं, इस वजह से हम उनका सम्मान करते हैं. यह हमारी (कांग्रेस की) संस्कृति है.
We had contested against Vajpayee ji but when he is ill now I went to meet him on priority because I am a soldier of Congress. Vajpayee Ji had worked for our country and we respect him as he was the Prime Minister. This is our culture: Congress President Rahul Gandhi in Mumbai pic.twitter.com/GKxfrRa64K
— ANI (@ANI) June 12, 2018
राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वरिष्ठ राजनेता ने मुझसे कहा कि वो पिछले 50 साल से कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे हैं और इन 50 सालों बाद मुझे यह एहसास हुआ कि अगर इस देश कोई पार्टी सुरक्षित रख सकती है तो वो कांग्रेस है. सिर्फ कांग्रेस ही बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को हरा सकती है.
A senior politician told me that he has been fighting against the Congress for the past 50 years & it is after 50 years that he realised that if there is any party which can keep the country safe it is the Congress. Only Congress can defeat the ideology of BJP & RSS: Rahul Gandhi pic.twitter.com/UYKdKiVNrT
— ANI (@ANI) June 12, 2018
राहुल ने 2019 में बीजेपी को हराने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी कर्नाटक चुनाव में हारी है, बहुत ही मुश्किल से उन्होंने गुजरात में खुद को बचाया है और अब जल्द ही उनका राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी सफाया हो जाएगा. इसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल 2019 आम चुनाव में भी बीजेपी को हराएंगे. पूरा हिंदुस्तान मिल कर बीजेपी को चुनाव में हराएगा.
They (BJP) have recently lost in #Karnataka & have barely saved themselves in Gujarat, they will be wiped out in Rajasthan, MP & Chhatisgarh & Congress & other opposition parties will defeat them in the General Elections of 2019: Congress President Rahul Gandhi in Mumbai pic.twitter.com/JcLiR1MNAd
— ANI (@ANI) June 12, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.