live
S M L

जयपुर में राहुल गांधी: 'पीएम ने रोजगार देने का वादा किया लेकिन मिला नोटबंदी और GST'

राहुल गांधी ने कहा, 56 इंच की छाती वाले पीएम लोकसभा में राफेल डील पर चर्चा करने एक मिनट के लिए भी नहीं आ पाए

Updated On: Jan 09, 2019 03:45 PM IST

FP Staff

0
जयपुर में राहुल गांधी: 'पीएम ने रोजगार देने का वादा किया लेकिन मिला नोटबंदी और GST'

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी जयपुर में रैली कर रहे हैं. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने बीजेपी पर हमले से की. उन्होंने कहा, आधी रात को सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को उनके पद से हटा दिया जाता है. अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोबारा पद पर स्थापित किया है. हम राफेल डील में जांच चाहते हैं. हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले में एक JPC गठित करे. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, '56 इंच की छाती वाले पीएम लोकसभा में एक मिनट के लिए भी नहीं आ पाए.'

राफेल डील पर पीएम मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम थोड़ी देर के लिए भी लोकसभा नहीं आ पाए. जबकि डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण जी ढाई घंटे तक सदन में बोलती रहीं. लेकिन हमने उनके हर झूठ का पर्दाफाश कर दिया. उन्होंने हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.'

किसानों के बारे में क्या कहा राहुल गांधी ने?

चुनावों ने नरेंद्र मोदी को किसानों की ताकत बता दी. भारत के किसान और युवाओं को फ्रंट फुट पर खेलना चाहिए और छक्के लगाना चाहिए. नरेंद्र मोदी वादा करने के बाद बैकफुट पर खेल रहे हैं.

मोदी जी ने ये क्या किया

राहुल गांधी के भाषणों का मुख्य निशाना नरेंद्र मोदी ही रहे. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने रोजगार देने का वादा किया था लेकिन नोटबंदी और GST दे दिया. इससे छोटे कारोबारियों और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने बड़े कारोबारियों को पैसा दिया लेकिन किसानों और छोटे कारोबारियों को पैसा नहीं दिया है.'

राजस्थान की जनता को क्या कहा?

राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता कांग्रेस की मालिक है और पार्टी यहां के लोगों के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस की जीत किसान, युवा, महिलाओं सबकी जीत है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi