live
S M L

मोदी जी भूल गए हैं कि अब वो पीएम हैं: राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लगभग 1 घंटे तक भाषण दिया लेकिन राफेल डील, किसानों या युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर एक भी शब्द नहीं कहा

Updated On: Feb 07, 2018 04:35 PM IST

FP Staff

0
मोदी जी भूल गए हैं कि अब वो पीएम हैं: राहुल

पीएम मोदी के संसद में भाषण के बाद राहुल गांधी ने उनपर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि मोदीजी यह भूल गए हैं कि अब वो प्रधानमंत्री हैं उन्हें अब सवालों का जवाब देना चाहिए न कि हमेशा विपक्ष के ऊपर आरोप लगाने चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लगभग 1 घंटे तक भाषण दिया लेकिन राफेल डील, किसानों या युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर एक भी शब्द नहीं कहा. यह पूरी तरह से राजनीतिक भाषण था.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि  जब देश डोकलाम में लड़ रहा था आप चीन के लोगों से मिल रहे थे. उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि सरदार पटेल अगर देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए होते तो आज पूरा कश्मीर भारत का होता.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सरकारें आती-जाती हैं लेकिन देश बना रहता है. जनता की आंखों में धूल झोंकना हमारी संस्कृति नहीं है. हम जो काम हाथ में लेते हैं उसे पूरा करते हैं. ये कहेंगे ये योजना हमारी है, कल्पना हमारी थी... आपने काम करने के तरीके क्या थे? जब तक रिश्तेदारों का मेल न बैठे, गाड़ी आगे नहीं बढ़ेगी. कांग्रेस ने केरल में क्या किया, उन्होंने पंजाब में अकाली दल के साथ कैसा सलूक किया, तमिलनाडु में क्या किया? कांग्रेस ने कई राज्यों में चुनी हुई सरकारों को अपनी मर्जी से हटाया है. उनका लोकतंत्र के प्रति कोई विश्वास नहीं है.

देश की सबसे लंबी सुरंग, गैस पाइपलाइन पर काम हो रह है. सबसे बड़ा ब्रिज भी हमारी सरकार की देन है. हमारी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट को प्राथमिकता दी. डोला सादिया ब्रिज भी अटल जी का दिया हुआ है. देश के विकास में सरकारों के योगदान की बात कांग्रेस ने कभी नहीं की.

राज्य सभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'आप कांग्रेस मुक्स भारत की बात करते हैं. आप कांग्रेस मुक्त गुजरात को बना नहीं पाए, देश क्या बदलेंगे.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi