राहुल गांधी ने ऐसे संकेत दिए हैं कि यूपी में एसपी-बीएसपी के गठबंधन से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को कम करके आंकना बहुत बड़ी गलती होगी.
राहुल गांधी 11 जनवरी से UAE की यात्रा पर जा रहे हैं. उससे पहले उन्होंने गल्फ न्यूज से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'कई रोमाचक चीजें हैं जो कांग्रेस यूपी में हो सकती हैं. उत्तर प्रदेश को लेकर कांग्रेस की रणनीति काफी पावरफुल है. लिहाजा उत्तर प्रदेश में हम अपने प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं और हम लोगों को चौंका देंगे.'
क्या है कांग्रेस का प्लान B
कांग्रेस ने पहली बार एसपी-बीएसपी के साथ बात न बनने पर प्लान B का खुलासा किया है. राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ये खबरें आ रही थीं कि एसपी-बीएसपी से गठबंधन में कांग्रेस के लिए सिर्फ अमेठी और रायबरेली की सीट ही छोड़ी जाएंगी.
राहुल गांधी ने कहा, 'हम विपक्ष को एकसाथ लाने का प्रयास कर रहे हैं. मैंने मीडिया में कुछ बयान सुने हैं. लेकिन हम साथ काम करके मोदी की हार सुनिश्चित करेंगे. मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि यूपी में कांग्रेस को कम आंकना बहुत बड़ी भूल होगी.' उन्होंने कहा, 'हमारा पहला लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना है. कई राज्य हैं, जहां हम बहुत मजबूत हैं. वहां हम बीजेपी को सीधी टक्कर देंगे. कई राज्य हैं जहां हम गठबंधन के साथ लड़ेंगे. बिहार, झारखंड, महराष्ट्र और तमिलनाडु में गठबंधन के फॉर्मूले पर काम चल रहा है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.