अपडेट 2
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सूरत पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर मैं गठबंधन की सरकार बनाता तो काम नहीं कर पाता. कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, 'मुझ से मत पूछना कि 40-50 रुपए का बल्ब 350 रुपए में बिकता था तो बीच वाले पैसे कहां जाते थे, मुझे मत पूछना, उसका जवाब राजीव गांधी देकर गए थे. एक रुपया जाता था तो 25 पैसा पहुंचता था, बाकी का 75 पैसा कौनसा पंजा खाता था, वो सारी दुनिया जानती है.'
अपडेट 1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के सूरत और दांडी का दौरा करेंगे, जहां वे सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे. साथ ही एक अस्पताल की आधाशिला रखेंगे और न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में युवाओं के साथ बातचीत करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 30, 2019
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ पर्रिकर जी कहते हैं मेरे पास राफेल हवाईजहाज की फाइल पड़ी हुई है. नरेंद्र मोदी जी पर्रिकर जी को खुश करने की कोशिश करते हैं. सीबीआई डायरेक्टर को साइड कर देते हैं. इस आवाज को कोई शांत नहीं कर सकता है. मोदी जी आपको नींद नहीं आती. मैं जानता हूं आपको सोते हुए अनिल अंबानी की फोटो दिखाई देती है. राफेल की फोटो दिखाई देती है. हिंदुस्तान के शहीदों की फोटो दिखाई देती है.
कानपुर रैली में गठबंधन का प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा इस मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी दलों को घेरा. उन्होंने कहा, अगर गठबंधन सत्ता में आता है तो सोमवार को बहन जी प्रधानमंत्री होंगी, अखिलेश जी मंगलवार को, ममता दीदी बुधवार को, शरद पवार जी गुरुवार को, देवेगौड़ा जी शुक्रवार, शनिवार को स्टालिन और रविवार को पूरा देश छुट्टी पर चला जाएगा.
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सूरत पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर मैं गठबंधन की सरकार बनाता तो काम नहीं कर पाता. कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, 'मुझ से मत पूछना कि 40-50 रुपए का बल्ब 350 रुपए में बिकता था तो बीच वाले पैसे कहां जाते थे, मुझे मत पूछना, उसका जवाब राजीव गांधी देकर गए थे. एक रुपया जाता था तो 25 पैसा पहुंचता था, बाकी का 75 पैसा कौनसा पंजा खाता था, वो सारी दुनिया जानती है.'
#Breakingnews फाइनेंस मिनिस्ट्री ने साफ कर दिया है कि फिस्कल ईयर 2019-2020 का बजट अंतरिम बजट ही होगा. @PiyushGoyalOffc @PiyushGoyal #budget
असम में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के प्रमुख रंजन दैमारी और नौ अन्य आरोपियों को सीबीआई की अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में कोर्ट ने एनडीएफबी के प्रमुख रंजन दैमारी और 14 अन्य को दोषी ठहराया था. इन विस्फोटों में 88 लोग मारे गए थे. सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश अपरेश चक्रवर्ती ने दैमारी और 14 अन्य को आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दोषी करार दिया था.
अमेरिकी खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने भारत में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा होने की आशंका जताई है. खुफिया विभाग के निदेशक डैन कोट्स ने अमेरिकी सीनेट (संसद) में एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें इस बात का जिक्र है. उन्होंने अमेरिकी सांसदों को बताया कि सत्तारूढ़ बीजेपी अप्रैल-मई (2019) में देश में होने वाले आम चुनावों से पहले हिंदू राष्ट्रवाद पर ही जोर देती रही तो सांप्रदायिक हिंसा की आशंका प्रबल है. उन्होंने बताया कि भारत और चीन के बीच इस साल रिश्ते तनावपूर्ण रहने की आशंका है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के प्रयासों के बावजूद उनके संबंधों में तनाव बना रहेगा
समाजसेवी अन्ना हजारे लोकपाल की मांग को लेकर अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठ गए हैं
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन के नए डायरेक्टर के नाम पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चयन समिति फिर से बैठक करने वाली है. पैनल में पीएम मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे हैं. इस बैठक के बाद देश की सबसे बड़ी सुरक्षा जांच एजेंसी के नए डायरेक्टर के नाम की घोषणा हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को विदेश जाने से पहले 10 करोड़ रुपए जमा कराने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि कार्ति को ईडी के सामने पेश होना होगा. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि अगर उन्हें विदेश जाना है तो सिक्योरिटी के तौर पर 10 करोड़ जमा कराने होंगे. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने कहा है कि आप जहां जाना चाहें, जा सकते हैं, लेकिन कानून से न खेलें. कार्ति पूछताछ में सहयोग करें वर्ना हमें सख्ती करनी होगी.
पीएम मोदी ने राजघाट पर बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम के साथ राष्ट्रपति कोविंद और उपराष्ट्रपति नायडू ने भी बापू के श्रद्धांजलि दी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीसा बंदियों की सम्मान निधि को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि मीसा बंदी स्वतंत्रता सेनानी नहीं हैं जो उन्हें पेंशन मिलनी चाहिए. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश की ही तरह प्रदेश के मीसा बदियों की पेंशन पर रोक लगा दी थी. भूपेश बघेल सरकार ने फरवरी महीने से 300 मीसा बंदियों को दी जाने वाली पेंशन नहीं देने का फैसला लिया था. इस संबंध में सरकार की ओर से जिला कोषालय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वो बैंकों को ताकीद करें कि फरवरी से उन्हें (मीसा बंदियों) इसका भुगतान न किया जाए
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को उनकी 71वीं पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
यूपी पुलिस ने नोएडा में अपने ही महकमे के दो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया. एक कॉल सेंटर से आठ लाख रुपए की वसूली के मामले में एसएसपी ने नोएडा सेक्टर 20 थाने के एसएचओ मनोज पंत को गिरफ्तार कर लिया है. थाने से ही आठ लाख रुपए बरामद हुए. साथ ही एसएसपी ने इस मामले में तीन टीवी पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे आज से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने वाले हैं. लोकपाल गठन की मांग को लेकर वो बुधवार सुबह 10 बजे अपने गांव रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठेंगे. मंगलवार को उन्होंने कहा, 'कल मैं सुबह 10 बजे, मेरे गांव रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठ रहा हूं. यह मेरा अनशन किसी व्यक्ति, पक्ष, पार्टी के खिलाफ में नहीं है. समाज और देश की भलाई के लिए बार-बार मैं आंदोलन करता आया हूं, यह भी उसी प्रकार का आंदोलन है'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने स्पष्ट रूप से कहा था कि ‘नए सौदे’ से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
आम आदमी पार्टी के संगरूर से सांसद भगवंत मान बुधवार को पंजाब इकाई का प्रभार संभालेंगे. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में वह प्रभार संभालेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सूरत और डांडी का दौरा करेंगे. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पीएम डांडी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह डांडी मार्च के 80 सत्याग्रहियों की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.