live
S M L

भारत-पाक बॉर्डर पर तनाव के चलते कांग्रेस ने स्थगित की CWC की बैठक और जनसभा

राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक के साथ ही जनसभा को भी स्थगित किया है. ये दोनों कार्यक्रम गुरुवार को अहमदाबाद में होने थे.

Updated On: Feb 27, 2019 04:49 PM IST

Bhasha

0
भारत-पाक बॉर्डर पर तनाव के चलते कांग्रेस ने स्थगित की CWC की बैठक और जनसभा

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण हालात को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी सबसे बड़ी पॉलिसी मेकिंग बॉडी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की गुरुवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हालात के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक के साथ ही जनसभा को भी स्थगित किया है. ये दोनों कार्यक्रम गुरुवार को अहमदाबाद में होने थे.

सीडब्ल्यूसी की बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति की लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा था. इस बार की बैठक इसलिए भी खास थी क्योंकि इस बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहली बार साथ में इसमें शामिल होने वाले थे.

सूत्रों के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी की यह बैठक कब होगी, इस बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है.

बता दें कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया.

इससे पहले मंगलवार तड़के भारतीय विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर बमबारी की थी. यह कार्रवाई पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में की गई थी. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi