कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'व्यक्ति केंद्रित विदेश नीति' अपनाने का आरोप लगाया है. रविवार को कांग्रेस महाधिवेशन के दूसरे दिन पार्टी ने कहा कि मौजूदा सरकार बड़े देशों के साथ रिश्ते नहीं संभाल नहीं पाई है और इसमें नजरिया का अभाव है. पार्टी ने आरोप लगाया कि मोदी की विदेश नीति को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.
Here's today's agenda for the 84th Congress Plenary happening at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi #CongressPlenary #ChangeIsNow pic.twitter.com/YcBjfFxXdM
— Congress (@INCIndia) March 18, 2018
कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नरसिंह राव सरकार की विदेश नीति की जमकर तारीफ की गई. दूसरी ओर मौजूदा मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर भी जमकर निशाना साधा गया.
The Congress-led UPA Govt, in its 10 years in office, pursued a robust foreign policy that enhanced India's standing in the world: @AnandSharmaINC #CongressPlenary #ChangeIsNow
— Congress (@INCIndia) March 18, 2018
महाधिवेशन में आनंद शर्मा ने विदेश नीति का प्रस्ताव पेश किया. इसमें कहा गया कि 'विदेश नीति राष्ट्रीय सहमति के साथ तालमेल बैठा कर चलती रही है. दुर्भाग्य है कि बीजेपी सरकार ने इसे रोक दिया और उसके कदमों ने राष्ट्रीय सहमति को भंग किया है.'
Modi govt has disrupted India's foreign policy. In the last four years they have made this a divisive policy. They have pursued this in a cavalier manner, non-serious manner: Anand Sharma at #CongressPlenarySession pic.twitter.com/Up3xi1TIvw
— ANI (@ANI) March 18, 2018
महाधिवेशन में लगे राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के नारे
महाधिवेशन के आखिरी दिन पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी के भी नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने 'राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद' और 'राहुल-प्रियंका बचा लो हिंदुस्तान हमारा' के नारे लगाए. वो ‘भारत माता की जय’ और ‘राहुल तुम संघर्ष, हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे भी लगा रहे थे.
दो दिन के इस महाधिवेशन में देश भर से आए 3 हजार डेलीगेट्स और 15 हजार से अधिक पदाधिकारी-कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं. अधिकतर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सफेद टोपी पहन रखी है.
पिछले साल दिसंबर में राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में कांग्रेस का यह पहला महाधिवेशन है.
कास्टिंग काउच लड़कियों के कन्सेंट से होता है, कहकर उन्होंने रेप जैसी स्थिति को नॉर्मलाइज करने की कोशिश की है
अमूमन होता यह है कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को टास्क दिया जाता है लेकिन इस स्कूल ने छात्रों की बजाय उनके माता पिता को टास्क दिया है
बताया जाता कि इस दिन गंगा स्नान करने से जन्मों के पाप से मुक्ति पाई जा सकती है
ग्रेटर नोएडा में एक 11वीं क्लास की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है
ओबामा प्रशासन के 2015 के इस फैसले से अब तक 71, 000 एच-1 बी वीजा धारकों की पत्नियों को फायदा हुआ, जिसमें 90 प्रतिशत भारतीय हैं