प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों के बाद भाजपा और कांग्रेस के साथ सत्ता गलियारे में गहमा—गहमी बढ़ गई है. राहुल के आरोप के बाद भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल पर हमला बोला. रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया और प्रधानमंत्री से जवाब मांगा.
उन्होंने कहा
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'इनकम टैक्स विभाग ने इस मामले में गोलमाल की बात कही और जांच की सिफारिश की. इनकम टैक्स विभाग ने सीबीआई से जांच के लिए कागजात मांगे लेकिन नहीं दिए गए. आयकर विभाग सुप्रीम कोर्ट गए. इसके बाद मोदी की सरकार आ गई. 30 महीने से मोदी जी से पूछताछ क्यों नहीं हुई. मैं भी चाहता हूं कि मोदी जी पाक साफ रहें, लेकिन वे जवाब तो दें.'
सुरजेवाला ने कहा,
उन्होंने कहा, 'हम भी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री पाक साफ हों, लेकिन वे मौका तो दें. क्या उनसे कभी पूछा गया कि उन्होंने पैसे लिए या नहीं लिए? अगर प्रधानमंत्री जी यह कह दें कि मैंने पैसा नहीं लिया, मैं जांच के लिए तैयार हूं. आज तक तो उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई.'
गंगा की पवित्रता वाले रविशंकर के बयान पर तंज करते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'हम विपक्ष के तौर पर सवाल पूछ रहे हैं, उन्हें बिना तिलमिलाए, बिना गुस्साए, बिना गाली गलौज किए जवाब देना चाहिए. जांच करवा लें तो दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जाएगा. भाजपा के मित्र खिसियानी बिल्ली की तरह व्यवहार कर रहे हैं. इससे सवाल उठता है कि कहीं बिल्ली को ही दूध की रखवाली का जिम्मा तो नहीं दे दिया गया है?'
उन्होंने पत्रकारों का जवाब देते हुए कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी जी का आदर करते हैं. लेकिन उन्हें सामने आकर आरोपों का जवाब देना चाहिए कि जो कागजात मिले हैं, उनमें दर्ज सूचनाएं सही हैं या गलत हैं? गाली गलौज करके भाजपा क्या साबित करना चाहती है? इससे इल्जाम नहीं हट जाएंगे. उन्हें निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.