उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के हुबली में एक सभा को संबोधित करते कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हनुमान जी की पूजा नहीं करते टीपू सुल्तान की करते हैं. ये मानसिकता का अंतर है. क्योंकि कांग्रेस में अपने साथ विरासत में राहुल गांधी को एक माफिया राज मिला है वो पूरे देश में उसे लागू करना चाहते हैं.
Hanuman ji ki pooja nahi karte, Tipu Sultan ki pooja kar rahe hain. Yeh maansikta ka antar hai. Kyunki Congress apne saath viraasat mein jo Rahul Gandhi ko ek mafia raaj mila hai woh pure desh mein usse laagu karna chahte hain: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath 1/2 pic.twitter.com/7HGda76yZy
— ANI (@ANI) December 21, 2017
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. अगर कर्नाटक कांग्रेस को खारिज कर देगी तो टीपू सुल्तान की पूजा करने वाला कोई नहीं रहेगा.
Gujarat aur Himachal Pradesh ne kharij kiya hai. Karnataka Congress ko kharij kar degi toh Tipu Sultan ki pooja karne wala koi nahi rahega: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath in Hubli 2/2 pic.twitter.com/MgI1xolv0s
— ANI (@ANI) December 21, 2017
योगी आदित्यनाथ के इस बयान को 2018 में कनार्टक में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले कई बार बीजेपी के नेता टीपू सुल्तान को लेकर इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं. हाल ही में कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने टीपू सुल्तान की धूमधाम से जयंती मनाई थी.
कांग्रेस जहां टीपू सुल्तान को कर्नाटक के गर्व के रूप में पेश करती है वहीं बीजेपी के नेता टीपू सुल्तान को हिंदू विरोधी बताते रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के बयान को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ध्रुवीकरण की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
शिवपाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि उन्हें एक फौजी के बदले 10 आतंकियों का सिर लाना चाहिए
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, उसे बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे.'
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने 'राहुल गांधी के निर्देश पर' बयान दिया.
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें