पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कांग्रेस का रुख दो धड़ों में बंटा हुआ है. दिल्ली से राहुल गांधी तो उनको समर्थन देते हैं, लेकिन राज्य की कांग्रेस यूनिट ममता के विरोध में है. शारदा चिटफंड स्कैम में भी कांग्रेस का रुख बदला-बदला सा है.
इसी स्कैम के की वजह से ममता बनर्जी फिर एक बार कांग्रेस पर भड़की नजर आ रही हैं. दरअसल, कांग्रेस के एक सांसद ने शारदा चिटफंड स्कैम का मुद्दा संसद में उठाकर ममता पर हमला बोला और आरोप लगाए, जिसपर ममता नाराज हो गई हैं. उन्होंने कांग्रेस को ये धमकी भी दे दी है कि वो इसे याद रखेंगी.
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को संसद में शारदा चिटफंड स्कैम का मुद्दा उठाया. ये मुद्दा ऐसे अवैध स्कीम्स और चिटफंड्स को रोकने के लिए लाए जाने वाले एक बिल पर बहस करने के दौरन उठाया गया. बहस के दौरान चौधरी ने सीधे-सीधे ममता बनर्जी पर आरोप लगाए और कहा कि इस स्कीम के तहत हजारों लोगों को लूटा गया और ममता बनर्जी भी इसमें अवैध रूप से शामिल थीं.
इसपर ममता भड़क गईं. उन्होंने यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से ये तक कह दिया कि वो इसे याद रखेंगी. सोनिया ने उन्हें बहुत मनाने की कोशिश की, लेकिन ममता नहीं मानीं. सोनिया ने कहा कि यहां सब एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन सब एक दूसरे के मित्र हैं.
शारदा चिटफंड स्कैम में राहुल गांधी ने अपना स्टैंड बदल लिया है. 2016 में तो वो इसके मुखर विरोधी थे लेकिन 2019 में गठबंधन की तस्वीर तैयार करने के लिए राहुल अब मोदी सरकार पर ममता को फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन इधर अधीर रंजन चौधरी की अधीरता से ममता नाराज हो गई हैं.
कई लोगों का मानना है कि चौधरी को पार्टी के आलाकमान की ओर से पिछले साल ही साइडलाइन कर दिया गया था, जिसकी वजह से उन्हें पार्टी के रुख से फर्क नहीं पड़ा और वो ममता पर हमला कर बैठे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.