कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर विवादित बयान दिया है. इंडिया टुडे के मुताबिक उन्होंने कहा, 'हमारे विधायकों के लौट आने की वजह से अमित शाह डर गए हैं और उन्हें बुखार हो गया है. यह आम बुखार नहीं है, उनको स्वाइन फ्लू(सुअर की बीमारी) हुआ है.'
हरिप्रसाद ने कहा, 'अगर शाह कर्नाटक की सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे तो उनको केवल स्वाइन फ्लू नहीं बल्कि उल्टी और लूज मोशन भी होगा.' हरिप्रसाद के इस बयान पर सियासी हंगामा मच गया. बीजेपी की तरफ से फौरन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस के सांसद ने जिस तरह का बेहूदा बयान शाह के स्वास्थ्य के बारे में दिया है, वह कांग्रेस के स्तर को दिखाता है.
जिस तरह का गंदा और बेहूदा बयान कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद ने भाजपा अध्यक्ष @AmitShah जी के स्वास्थ्य के लिये किया हैं, यह कांग्रेस के स्तर को दर्शाता है, फ्लू का उपचार है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की मानसिक बीमारी का उपचार मुश्किल है
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 17, 2019
गोयल ने कहा कि शाह फ्लू का इलाज करा रहे हैं लेकिन कांग्रेसी नेताओं की मानसिक बीमारी का इलाज मुश्किल है. बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस मामले पर बयान दिया और कहा कि ऐसे बयान कांग्रेस नेतृत्व की हताशा को दिखाते हैं.
गौरतलब है कि अमित शाह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं और दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. इस बीमारी की वजह से वह कुछ और दिन हॉस्पिटल में रह सकते हैं. शाह ने अपनी बीमारी के बारे में जनता को सूचित करते हुए ट्वीट भी किया है.
मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2019
ये भी पढ़ें: कुछ शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई में डांस बार दोबारा खोलने की दी इजाजत
ये भी पढ़ें: Budget 2019: GST वसूली में लक्ष्य से पिछड़ी सरकार, वित्तीय घाटे की कैसे होगी भरपाई?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.