मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले की महिला कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला विधायक जिले के कलेक्टर की छुट्टी करने की धमकी देती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि विधायक के धमकी देने के बाद, उसी रात जिले के कलेक्टर का तबादला कर दिया गया.
#WATCH Alirajpur: Congress MLA Kalawati Bhuria threatens to transfer District Collector. The officer was transferred later in the day #MadhyaPradesh (20.12.18) pic.twitter.com/NWf3XqGNa6
— ANI (@ANI) December 22, 2018
विधायक ने कलेक्टर के ऊपर परेशान करने के आरोप लगाए थे. वीडियो में भी कलेक्टर के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए विधायक कह रही हैं कि कलेक्टर ने उन्हें बहुत परेशान किया है, इसलिए अब जल्द ही उसकी छुट्टी कर दी जाएगी. अब उसके अलीराजपुर जिले की रोटी खाने के दिन खत्म होने वाले हैं. यहां की रोटी उसे केवल तीन-चार दिन और ही नसीब होगी.
पहली बार विधायक चुनी गईं कलावती भूरिया कांग्रेस के स्थानीय सांसद कांतिलाल भूरिया की भतीजी हैं. इससे पहले 18 सालों तक वह झबुआ की जिला पंचायत अध्यक्ष थीं. विधायक बनने के बाद से ही वो एक्शन में हैं. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि वह अपनी कार्यशैली सुधार लें और भ्रष्टाचार बंद करें.
भूरिया ने इसी क्रम में जिला कलेक्टर को हटाने की बात कहते हुए कहा कि सबसे पहले वो हाथी को हटाएंगी, फिर मच्छरों को.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.