देश के 5 राज्यों के चुनावी मौसम में कांग्रेस नेताओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर हमले करना जारी है. इस बार महाराष्ट्र में कांग्रेस की विधायक की जुबान फिसली है और उन्होंने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की है.
कांग्रेस एमएलए प्रणीति शिंदे ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली में कहा, 'हमारे देश में डेंगू का नया मच्छर है, इसका नाम 'मोदी बाबा' है. सबको बीमारी हो रही है उसकी वजह से. इसको झूठ बोलने की बीमारी लगी है... भाइयों, मैं महंगाई कम करूंगा, आपके खाते (अकाउंट) में 15 लाख रुपए जमा करूंगा.'
There is a new dengue mosquito in our country, its name is 'Modi baba'. Sabko beemari ho rahi hai uski wajah se. Isko jhooth bolne ki beemari lagi hai...bhaiyon mein mehengayi kum karunga, aapke khaate mein Rs 15 lakh jama karunga: Praniti Shinde, Congress MLA in Solapur (24.10) pic.twitter.com/qLnFRwbS99
— ANI (@ANI) October 28, 2018
शिंदे इतने पर ही नहीं रूकीं. अपने संबोधन में उन्होंने स्थानीय बीजेपी सांसद शरद बंसोदे को शराबी कह डाला. कांग्रेस एमएलए ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने इस जिले (सोलापुर) का विकास के लिए एक भी पैसा नहीं खर्च किया. सरकार को इस जिले ने दो नेता दिए हैं. मगर यह दोनों आपस में ही लड़ते-भिड़ते रहते हैं. इनमें से एक शराबी है तो दूसरे का कोई ठौर-ठिकाना नहीं है.
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बेंगलुरु लिटरेचर फेस्टिवल में विवादास्पद बयान दिया था. 'आरएसएस के एक सूत्र' के हवाले से थरूर ने कहा कि, 'मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं. इन्हें ना तो हाथ से हटा सकते हैं और ना ही चप्पल से.'
#WATCH Shashi Tharoor in Bengaluru, says, "There's an extraordinarily striking metaphor expressed by an unnamed RSS source to a journalist, that, "Modi is like a scorpion sitting on a Shivling, you can't remove him with your hand & you cannot hit it with a chappal either."(27.10) pic.twitter.com/E6At7WrCG5
— ANI (@ANI) October 28, 2018
थरुर के इस बयान से तिलमिलाई बीजेपी ने इसे शिवलिंग और भगवान शंकर का अपमान करार दिया. पार्टी ने 'शिवभक्त' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से इसके लिए मांफी मांगने को कहा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.