live
S M L

कांग्रेस विधायक ने दी नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश

कांग्रेस विधायक ने कहा 'मैं नितिनभाई से उन्हें समर्थन देने वाले 10-15 विधायकों के साथ आने का अनुरोध करता हूं और हम (कांग्रेस) उन्हें बाहर से समर्थन देंगे.'

Updated On: Dec 30, 2017 09:20 PM IST

Bhasha

0
कांग्रेस विधायक ने दी नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश

कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक ने गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल से बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने और अपने समर्थन वाले ‘10-15’ विधायकों के सहयोग से राज्य में नई सरकार बनाने के लिए कहा है.

सौराष्ट्र के अमरेली जिले के लाठी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए विरजी थुम्मर ने कहा कि यदि वह निर्धारित संख्या में बीजेपी के विधायकों के साथ आते हैं तो पटेल को कांग्रेस से सहयोग से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

कांग्रेस नेता ने कहा, 'उन्होंने नितिनभाई पटेल से सारे अच्छे विभाग ले लिए हैं. उनके प्रभार दूसरों को सौंप दिए गए हैं. मैं नितिनभाई से उन्हें समर्थन देने वाले 10-15 विधायकों के साथ आने का अनुरोध करता हूं और हम (कांग्रेस) उन्हें बाहर से समर्थन देंगे.'

थुम्मर ने कहा , 'गुजरात के विकास और किसानों के लाभ के लिए हमें एक साथ काम करना चाहिए. मैं उन्हें एक मित्र के रूप में बताना चाहता हूं कि बीजेपी उनका गलत इस्तेमाल कर रही है.' हालांकि कांग्रेस ने कहा कि थुम्मर का बयान व्यक्तिगत था. उसने गुजरात की नई सरकार के भीतर चल रहे राजनीतिक ड्रामे को बीजेपी का 'अंदरूनी मसला' बताया.

कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, 'यह बीजेपी की नीति है कि जब उसे लगता है वे कोई काम के नहीं हैं तो वे अपने वरिष्ठ नेताओं को अपमानित करते हैं और उन्हें दरकिनार कर देते हैं. यह केशुभाई पटेल, आनंदीबेन पटेल, गोरधन जदाफिया जैसे पाटीदार नेताओं के मामले में खास तौर पर दिखाई दिया है.'

उन्होंने कहा, 'अब नितिन पटेल की बारी है.चुंकि हम विभाग के बंटवारे को बीजेपी के अंदरूनी मामले के रूप में देखते हैं इसलिए हम इसमें आगे नहीं बढ़ना चाहेंगे. जहां तक थुम्मर के बयान की बात है तो यह उनका व्यक्तिगत विचार है. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.' गौरतलब है कि नितिन ने विभाग के बंटवरे पर हाल ही में नाखुशी जताई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi